किसान को करंट लगाकर मारने का प्रयास,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती- karera news

Bhopal Samachar

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले गांव गोकंद में एक किसान को करंट लगाकर मारने का प्रयास किया। मारने वाला व्यक्ति अभी अज्ञात हैं,आपसी दुश्मनी के कारण करंट लगाकर मारने की घटना का रूप देने का प्रयास किया गया,लेकिन किसान की किस्मत किस्मत अच्छी थी इस कारण इस घटना मे वह बच गया और गंभीर घायल होकर उपचारत हैं।

 जानकारी के मुताबिक, पवन शर्मा उम्र 35 साल निवासी गोकंदा सोमवार देर रात अपने खेत पर बने कच्चे घर में सो रहा था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने आकर करंट लगा दिया। करंट से झुलसा पवन शर्मा किसी तरह घर तक पहुंचा। जहां परिजन उसे इलाज कराने अस्पताल ले गए,जहां उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामला तलाश शुरू कर दी है।