शासकीय नम्बर में चल रही जेसीबी सहित टैक्टर पकड़ा, थाने में रखवा दिया - Badarwas News

Bhopal Samachar
बदरवास। बदरवास तहसील के हल्का नंबर सुमेला 33 में शासकीय नंबर पर जेसीबी मशीन एव टैक्टर के द्वारा अवैध रूप से खुदाई की जा रही थी उक्त मामले की खबर बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव को लगी तो मौके पर प्रदीप भार्गव एवं उनकी टीम पहुंची तो वहां जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर खुदाई करते हुए मिले पूरे मामले को लेकर तहसीलदार के द्वारा तत्काल जेसीबी ट्रैक्टर को बदरवास थाने में रखा गया एव अब मालिको के माध्यम से पता चलेगा कि यह किस कार्य और किसके द्धारा चलाए जा रहे थे

पूरे मामले को लेकर फिलहाल टैक्टर एव जेसीबी को पकड़कर रख दिया है

अगर देखा जाए तो पास उक्त जेसीबी द्धारा मुख्यमंत्री सड़क योजना पर मिट्टी डाली जा थी जबकि एक तरफ मध्यप्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार लोगों को रोजगार देने के लिए तरह-तरह की योजना निकाल रही है वहीं दूसरी ओर ठेकेदार शासकीय कार्यों में मशीन दी का उपयोग कर नागरिकों के हकों पर डाका डाल रहे हैं यह रोड क्रिया से बारहवीं तक प्रधानमंत्री सड़क डाली जानी थी उसी पर यह कार्य किया जा रहा था जिसमें उक्त जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर के द्वारा शासकीय नंबर 33 में खुदाई कर मिट्टी डाली जा रही थी

जैसे ही हमें जानकारी लगी तो हमने तत्काल मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर को बदरवास तहसील के हल्का नंबर 33 पर चलते हुए पाया तो तत्काल उक्त दोनों मशीनरी को पकड़ा गया और यह किस विभाग में और किस कार्य में यह कार्य किया जा रहा था यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा फिलहाल दोनों को पकड़कर बदरवास थाने में रखवा दिया गया है
प्रदीप भार्गव,तहसीलदार बदरवास

मेरे संज्ञान में मामला नहीं है यह मैं दिखाता हूं कि किस योजना के अंतर्गत मुख्य सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था और मशीन भी का उपयोग किन के द्वारा किया जा रहा था पूरे मामले की जांच होगी जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी
एल एन एप्पल,सीईओ जनपद पंचायत बदरवास
G-W2F7VGPV5M