4 इंजीनियरों व 4 रोजगार सहायकों को सेवा से पृथक करने का प्रस्ताव- Shivpuri News

Bhopal Samachar
बदरवास। कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार इंजीनियरों व चार रोजगार सहायकों को सेवा से पृथ्क किए जाने का प्रस्ताव जनपद बदरवास के सीइओ एलएन पिप्पल ने वरिष्ठ अधिकारियो को भेजा है। इन कर्मचारियो पर मनरेगा योजना के अंतर्गत लेबर ना लगाने,जॉॅब कार्ड,आधार कार्ड से सीलिंग ना करने एंव लगातार सीएम हेल्पलाइन का निराकरण न किए जाने की वजह से यह कार्रवाई की जा रही है।

बदरवास जनपद के अंतर्गत जिन इंजीनियरों व रोजगार सहायको का प्रस्ताव भेजा हैं। उनमें सुभाष नारोलिया,रामेश्वर गुप्ता,प्रवेश सरकार,प्रेमनारायण राठौर उपयंत्री के आलावा रोजगार सहायको में दिनेश यादव मांगरोल,मनोज लोधी आकोदा और रामेश्वर लोधी श्रीपुर चक्क एंव एक अन्य को सेवा से पृथ्क करने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया हैं।

नोटिस दिए, समझाया, फिर भी सुधार नही

बार-बार नोटिस एंव समझाइश दी गई, उसके बावजूद भी इन लोगो ने गैर जिम्मेदार तरीके से कार्य किया है। अब उनके खिलाफ सेवा से पृथक करने का प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों के पास भेजा है।
एलएन पिप्पल, सीईओ जनपद बदरवास
G-W2F7VGPV5M