रात्रि चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त की 118 पेटी इंग्लिश शराब, कीमत 10 लाख से अधिक

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पोहरी पुलिस ने रात मे वाहन चैकिंग के दौरान रात्रि करीब 1 बजे अबैध शराब से भरा लोडिंग वाहन जप्त किया। जिसमें इंग्लिश शराब की 118 पेटी बरामद की गईं जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

जानकारी अनुसार शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देश पर पोहरी एसडीओपी निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग दर्शन में आज रात लगभग 1 बजे श्योपुर से मोहना जा रही लोडिंग वाहन क्रमांक mp07 जीए 2200 को संदिग्ध हालात में चेक किया तो वाहन में 118 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अबैध शराब जप्त की जिसकी कीमत लगभग 10 लाख से ज्यादा बताई जा रही है।

वाहन के साथ ही कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मशीन पुत्र भीकम शाह उम्र 32 वर्ष निवासी धौलपुर राजस्थान हाल निवासी मोहना जिला ग्वालियर को मौके से गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक सहयोगी आरोपी बल्ले शिवहरे निवासी मोहना अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी जितेन्द्र चनदोलिया, उप निरीक्षक प्रकाश सिंह कौरव ,उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह चौहान ,प्रधान आरक्षक 630 राजीब छारी, आरक्षक राहुल गुर्जर, आरक्षक राम भरत मीणा, आरक्षक कुलदीप शर्मा, आरक्षक रवि कन्नौजी, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक अजय नीकारा, आरक्षक हरिशंकर, आरक्षक सुनील बंसल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
G-W2F7VGPV5M