कोलारस। कोलारस के भडौता रोड पर चार नकाबपोश बदमाशों ने टेंपू पंचर होने के कारण टेंपू में सो रहे टेंपू ड्रायवर और व्यापारी को कट्टा दिखाकर लूट लिया। बदमाश व्यापारी के पास रखे 17 हजार रूपए और टेंपू में रखे दाल, चावल के 60 कट्टे ले गए। बदमाश अपने साथ लोडिंग वाहन भी लाए थे। पुलिस ने मामले में चार नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी निवासी भोला राठौर इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित अपने गोदाम से टेंपू क्रमांक एमपी 33 एल 3014 में 66 कट्टे दाल, चावल और पोहा के भरकर लूकवासा में राहुल ट्रेडर्स और विजय किराना स्टोर पर सप्लाई करने के लिए बीती रात्रि निकला था। जहां लुकवासा जाते समय कोलारस के आगे भडौता रोड पुल के पास टेंपू पंचर हो गया। उस समय रात के लगभग डेढ़ बज रहे थे। इस कारण टेंपू की पंचर नहीं जुड सकी। जिस पर टेंपू चालक हेमंत पुत्र रघुवीर रघुवंशी निवासी देहरदा ने रात टेंपू में ही गुजारने की सलाह दी। जिस पर दोनों टेंपू में सो गए।
इसी दौरान रात करीब पौने 2 बजे एक लोडिंग वहां आकर रूकी। जिसमें चार लोग सवार थे और सभी ने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा था, जिनमें से एक बदमाश के हाथ में कट्टा था। जिसने कट्टा दिखाकर दोनों को उठाया और उन्हें शांत रहने की सलाह दी। इसके बाद दूसरे बदमाश ने दोनों की जेबों की तलाशी ली, तो बदमाश को जेब में 17 हजार रूपए मिले। जिन्हेें बदमाश ने अपने पास रख लिए। इसके बाद बदमाशों ने टेंपू में रखे दाल, चावल के कट्टे लोडिंग में रख लिए और वहां से भाग निकले। लुट-पिट जाने के बाद दोनों थाने पहुंचे और अपने साथ हुई घटना की जानकारी पुलिस को दी।