शिवपुरी। खबर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलागंज के जाटव मोहल्ले से आ रही है जहां बीती शाम एक युवक ने अपने मित्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी घायल युवक की पत्नी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा था। जिसे लेकर घायल ने आपत्ति की तो आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र हरीशंकर खटीक निवासी खटीक मोहल्ला कमलागंज बीती शाम अपने घर से जाटव मोहल्ले की ओर आ रहा था। जहां रास्ते में उसे उसका मित्र मनोज उर्फ रापी जाटव मिल गया। जिससे वह बात करने लगा। बात करते-करते आरोपी मनोज जाटव ने दिनेश की पत्नी को लेकर कोई अभद्र टिप्पणी कर दी। जिस पर दिनेश ने आपत्ति जताते हुए मनोज को टोक दिया। इस बात पर मनोज झगड़े पर उतारू हो गया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
इसी दौरान आरोपी मनोज ने अपने पास रखा चाकू निकाला और दिनेश की गर्दन पर बार कर दिया। दिनेश कुछ समझ पाता उससे पहले ही आरोपी ने उसके गाल और दाहिने हाथ पर भी चाकू से बार कर दिया और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। बाद में पुलिस वहां पहुंची और घायल को लेकर अस्पताल आई। जहां उसका इलाज किया गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बाद में पुलिस ने घायल के बयान लिए और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।