शिवपुरी। खेड़ापति कॉलोनी में रहने वाले युवक दिनेश सिंह ने अपनी पटवारी पत्नी पूनम सैन और अपने ससुर घनश्याम पर उसकी उंगली काटकर अलग कर देने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि इतनी गंभीर चोट के बाद भी पुलिस ने अंग-भंग की धारा नहीं लगाई और न ही सही ढंग से मेडीकल जांच कराई। युवक ने जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
युवक दिनेश सैन पुत्र रमेशचंद्र सैन का कहना है कि उसकी पटवारी पत्नी कोलारस तहसील में पदस्थ है। उसके भाई की दिसंबर में शादी होनी है। शादी के लिए अपने पिता को पैसे देने के लिए उसकी पत्नी एटीएम कार्ड लेकर जा रही थी। जब उसे रोका तो वह ड्यूटी पर जाने की कहकर कोलारस निकल गई।
इसके बाद सोमवार को दोपहर 4 बजे जब वह अपने माता-पिता और पुत्र के साथ बैठा था, तभी मेरी पत्नी पूनम ने पीछे से मेरी गर्दन पकड़ ली और पत्नी तथा ससुर मारपीट करने लगे। ससुर ने मेरे दाये हाथ की छोटी उंगली दांतों से काटकर अलग कर दी। मां ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी लात मार दी।