जल्द से जल्द महाविद्यालय को स्वीकृत कर निर्माण कराएं, ABVP बैराड ने मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई बैराड द्वारा बुधवार को महाविद्यालय की मांग को लेकर विशाल ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता एवं सैकड़ों की संख्या मे विद्यार्थी जिसमें छात्र एवं छात्राएं प्रमुख रूप से सम्मलित थे।

ज्ञापन के अन्तर्गत बताया गया कि हमारी बैराड तहसील एक समृद्ध तहसील है जिसमें 150 से भी अधिक गांव इस तहसील से जुड़े है। कई विद्यार्थियों को पढाई के लिए तहसील से पलायन करना पडता है जिसमें अधिक मात्रा में व्यय होता है और कई विद्यार्थी जिनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही है उन्हें अपनी पढाई बीच में ही छोडनी पडती है।

अभाविप नगर मंत्री प्रशांत शर्मा ने बताया महाविद्यालय की मांग को लेकर आज हमने ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम तहसीलदार बैराड को सौंपा है जिसमें विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द महाविद्यालय बनबाने की मांग की है ।जिसमें एक- एक प्रतिलिपि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री जी को भेजी है। यदि बैराड मे जल्द से जल्द महाविद्यालय बन जाता है तो निश्चित रूप से कई विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी एवं कई विद्यार्थियों को शिक्षा का लाभ मिलेगा।

ज्ञापन देने के दौरान नगर मंत्री प्रशांत शर्मा, नगर अध्यक्ष शुभम शर्मा, भाग संयोजक प्रदुम्न गोस्वामी, उपाध्यक्ष कपिल शर्मा, कोचिंग संचालक जितेन्द्र शर्मा जी, देवेंद्र झा, संदीप शर्मा, विवेक व्यास जी एवं अन्य कोचिंग संचालक, सहमंत्री पार्थिक, सुजीत, छात्राओं मे रुबी धाकड़, प्रिया जोशी, श्रध्दा, पूनम, शकुन, दीप्ति, जूली एवं कई अन्य छात्राएं साथ ही अमित व्यास, मनीष भार्गव, कपिल धाकड़, शिवम जैमिनी, कुलदीप , रामकुमार, एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।