शिवपुरी। दीपावली आते ही जिले में मिलाबट खोर सक्रिय हो गए है। जिले में हालात यह है कि मिलाबट खोर नकली माबा सहित नकली मिठाईयों को भरपूर मात्रा में बनाने की तैयारी में जुट गए है। यह मिलावटखोर इतने सक्रिय है कि जैसे ही खाद्य विभाग की टीम अपने कार्यालय से निकलती है इन माफियाओं को इसकी खबर लग जाती है। अगर कोई सेम्पल भी भर लेते है तो इन्हें ले देकर सुलटा दिया जाता है।
शिवपुरी सहित खनियाधाना,पिछोर,नरवर,पोहरी,बैराड,कोलारस सहित पूरे जिले में गली गली में संचालित होटलो पर लेकर जमकर मिलावट की जा रही है। त्यौहार आते ही यहां खाद्य विभाग की टीम सक्रिय तो हो जाती है परंतु यह कार्यवाही महज कागजों तक ही सिमटकर रह जाती है।
कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए