कोलारस में हुई व्यापारी के साथ लूट को लेकर व्यापारी संघ ने खोला मोर्चाः व्यापारियों ने सौंपा एसपी को ज्ञापन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। असुरक्षा के भाव में व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पाएगा और जिस तरह सेे लगातार कोलारस क्षेत्र में व्यापारियों के साथ लूट और चैरी जैसी घटनाऐं घटित हो रही है वह बर्दाश्त योग्य नहीं है, यही कारण है कि बीते गुरूवार के रोज ही जहां मुनीम शफीक खान के साथ अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने 5 लाख रूपये की लूट की घटना को अंजाम दिया

वहीं कोलारस में ही कृष्णा ट्रेडर्स इलैक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भी लाखों रूपये की चोरी की घटना दीवार तोड़कर अंजाम दी गई, इसके अलावा वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज व मानीपुरा के गोदामों की दीवार तोड़कर भी अनेक चोरी की घटनाऐं हो चुकी है, एप्रोच रोड़ सदर बाजार मानीपुरा से भी दुकानों के सामने आए दिन बाईक चोरी की वारदातें हो चुकी है जिससे व्यापारियों में भय का माहौल व अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

पुलिस को चाहिए कि वह शीघ्र इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़े और व्यापारियों में सुरक्षा का भाव पैदा करें। उक्त बात कही जिला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू ने जो स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एकत्रित हुए शिवपुरी और कोलारस के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते हुए पुलिस अधीक्षक को व्यापारियों की सुरक्षा, लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकडने की मांग करते हुए व्यापारियों की बात रख रहे थे।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और शीघ्र लूट व चोरी के मामलों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा यह आश्वासन दिया साथ ही व्यापारियों से आग्रह भी किया कि वह अपने-अपने व्यापार प्रतिष्ठानों व व्यापार वाले क्षेत्रों में सीसीटीव्ही कैमरे जरूर लगवाऐं ताकि समय रहते इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ा जा सके।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपते समय कोलारस और शिवपुरी के व्यापारी बन्धुओं में कमलेश बंसल बैराढ़ वाले, गिर्राज सिंघल, संजीव, हेमंत गर्ग, अरविन्द वैश्य, राजकुमार वैश्य, दिनेश सिंघल, डिम्पल मगरौनी वाले, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (पिपरघार वाले)विमल कुमार जैन खरई वाले, संजीव सिंघल, सुनील गर्ग मामू, कुलदीप बिन्दल, अशोक वाजपेयी, हरिओम, कल्लन चैधरी, विपिन खेमरिया, मोन्टा दलाल, मोहित गोयल, बृजमोहन सिंघल, आलोक ओकालवाले, राकेश काकाजी, पप्पू नेताजी, अनिल ठेकेदार, मनीष लेवावाले, अनिल बिजरौनी वाले, उमेश बिन्दल, विवेक जैन, पारस जैन, रामेश्वर मौसा आदि सहित शिवपुरी के व्यापारीगण मौजूद रहे।
G-W2F7VGPV5M