अब ग्राम पंचायत स्तर पर ही सुनी जाऐगी आमजन की समस्या: Google मीट से जुडे रहेगें अधिकारी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। संभागायुक्त ग्वालियर के निर्देश के पालन में अनुविभाग पोहरी अंतर्गत तहसीलपोहरी एवं बैराड़ में प्रत्येक सोमवार को प्रातः 09 से 11 बजे तक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बीट के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री अंकुर रवि गुप्ता ने बताया कि इसी क्रम में ग्राम पटवारी, सचिव, जी.आर.एस., ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता सहायिका, सेल्समैन, हेंडपंप मैकेनिक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पुलिस आरक्षक एवं ग्राम कोटवार नियत समय पर उपस्थित रहेंगे और ग्रामीणजनों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण करेंगें। ग्राम सचिव द्वारा प्राप्त शिकायतों एवं निराकृत शिकायतों की पंजी संधारित की जाएगी जिसमें बीट के कर्मचारियों की उपस्थिति भी दर्ज होगी।

संभागायुक्त एवं कलेक्टर बीट के कर्मचारियों से गूगल मीट के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनेंगें।प्रत्येक बीट में पटवारी या सचिव गूगल मीट में जुड़ेगा एवं अन्यकर्मचारी उक्त कर्मचारी के मोबाइल फोन से जुडेंगे।
G-W2F7VGPV5M