डेंगू पर प्रहार अभियान अंतर्गत डेंगू लार्वा सर्वे एवं विनिष्टीकरण जारी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में डेंगू नियंत्रण हेतु कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर द्वारा स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, एम्बेड के कर्मचारियों का डेंगू नियंत्रण कार्यवाही के लिए टीम बनाकर शहरी क्षेत्र में लार्वा सर्वे एवं विनष्टीकरण, पायरेथ्रिम स्पेस स्प्रे इत्यादि प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। शहरी क्षेत्र मे जिन वार्डाे में पॉजीटिव केस चिन्हित हुए है उन्हे हाई रिस्क जोन सम्मिलित करते हुए उन क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

जिले के हाई रिस्क जोन माधव बिहार कॉलोनी, मनियर, सिद्धि विनायक कॉलोनी, फतेहपुर, विवेकानंदपुरम, नवाब साहब रोड, अरविन्द नगर, पुरानी शिवपुरी, झांसी तिराहा, कमलागंज, तांगे वाली गली, लकी गार्डन, वार्ड नम्बर 13, 10, 29, 38, 8,16, 26, 10, 32, 25, 26, 21 में सघन लार्वा सर्वे अभियान जारी है। साथ ही ब्लॉक स्तर एवं ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा क्षेत्र में लगातार लार्वा सर्वे, लार्वा विनष्टीकरण, पायरेथ्रिम स्पेस स्प्रे, फॉगिंग इत्यादि प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है।

जिले में माह जनवरी से आज दिनांक तक 40 केस चिन्हित हुये है। माह अक्टूबर में 25 केस चिन्हित हुये है, शिवपुरी शहरी क्षेत्र में 09 केस एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 16 केस चिन्हित किये गये है। शहरी क्षेत्र मे माह अक्टूबर में कुल 1363 घरों में सर्वे किया, जिनमें 90 घरों में लार्वा पाया गया। कुल चेक किये गये कंटेनर 6252 पॉजिटिव 94, टीम द्वारा लार्वा विनष्टीकरण का कार्य किया गया है।

साथ ही जनसमुदाय को मच्छरों से बचाव व उत्पत्ति स्थल को नष्ट करने के लिए समझाइश दी। जैसा कि विदित है कि घर में व आसपास टूटे, फूटे कंटेनर, टंकी, कूलर, टायर, गमले इत्यादि में भरे पानी में ऐडीज मच्छर अंडे देता है जो कि लार्वा व प्यूपा अवस्था में बदलकर 7 से 10 दिन मे पूर्ण मच्छर बन जाते है। यही मच्छर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क व आकर डेंगू व मलेरिया बीमारी का फैलाव करते है। जनसमुदाय से अपील की जाती है कि घरो व आसपास पानी जमा न होने दे सात दिवस में विभिन्न कंटेनरों में भरा पानी बदलते रहे तथा पूरे वॉह के कपडे पहने तथा बुखार आने शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में अपनी जांच कराए।
G-W2F7VGPV5M