तुम दोनों ने शादी कर ली, मैं कुआंरा बकरी चरा रहा हूं और ट्रेन के आगे लेट गया- Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के रौंदा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज अपने दोनों छोटे भाईयों से लडकर गया एक युवक ट्रेन के आए आकर लेट गया। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रामकिशन पुत्र कल्ला जाटव की शादी नहीं हुई। उसके दोनों छोटे भाईयों की शादी हो गई। वह बकरी चराकर लौटा और अपने घर से एक छोटा सा बकरा लेकर बैंचने जा रहा था। जिसे लेकर दोनों भाईयों ने कहा कि वह बकरा क्यों बैच रहा है।

इसी बात को लेकर वह दोनों भाईयों से लड गया और उसने बोला कि तुम दोनों ने तो शादी कर ली। में क्या तुम्हारी बकरी चराने के लिए हूं। और वह लडकर भतीजी से रेल की पटरी पर जाने की कहकर चला गया। उसके बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी कि रामकिशन की लाश रेलवे ट्रेक पर पडी हुई है। जिसपर परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।