बैटरी चोरी को लेकर दो पक्ष भिड़ें, कुल्हाडी मारी- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी के एरावनी गांव में एक युवक से चल रहे विवाद का बदला लेने के लिए पड़ोसी ने उसके छोटे भाई को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। शिवपुरी के बामोरकलां के एरावनी गांव निवासी नंदराम पुत्र वीरन कुशवाह (19) को बीती रात माता की झांकी देखकर लौटते समय उसके पड़ोसी मोहन कुशवाह सहित उसके बेटे सुनील व सुंदर ने रास्ते में घेरकर उस पर कुल्हाडिय़ों से हमला कर दिया, जिससे नंदराम घायल हो गया।

घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया है। नंदराम का कहना है कि उसके बड़े भाई आकाश और मोहन के बीच बैटरी चोरी के संदेह को लेकर कोई विवाद हुआ था। उसी विवाद का बदला लेने के लिए उसको निशाना बनाकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।