Shivpuri News- गुना में हथियारों की तस्करी करते शिवपुरी के दो युवा पकडे, CRETA से कर रहे थे तस्करी

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गुना की म्याना थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे 46 पर घेराबंदी कर एक कार से चार अंर्तराज्जीय हथियार तस्कारों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 5 पिस्टल मय मैग्जीन के अलावा, तीन अतिरिक्त मैग्जीन भी मिली हैं। पकड़े गए आरोपियों में रिंकू जाट राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी भी शामिल है। वह प्रो कबड्डी लीग टूर्नामेंट में खेलता है। 2018 में वह दबंग दिल्ली की टीम से खेला था।

गिरफ्तार हथियार तस्करों में दो तस्कर आमिर उर्फ उन्नस पुत्र नफीज खान निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी थाना देहात और महेंद्र पुत्र रामजीलाल रावत निवासी खेड़ापति मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने घातक हथियारों एवं तस्करी में प्रयुक्त कार भी जप्त कर ली है। आरोपी बुराहनपुर से पिस्टल खरीदकर लाए थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि गुना की तरफ से तीन-चार बदमाश पिस्तोल आदि लेकर क्रेटा कार क्रमांक सीएच 01 बीवाय 0904 से शिवपुरी की तरफ निकले हैं। इस पर एसडीओपी गुना युवराज सिंह के निर्देशन में म्याना थाना प्रभारी आमोद सिंह राठौर एवं जिला मुख्यालय से विशेष टीम ने सर्चिंग शुरू की। टीम ने तत्काल म्याना ओवरब्रिज पहुंचकर नाकेबंदी की।

कुछ देर बाद ही उक्त कार पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। इसके बाद कार में सवार चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उन्होंने अपने नाम रामप्रसाद उर्फ दीपक पुत्र सतपाल जाट निवासी ग्राम लाठ थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, रिंकू पुत्र जगवीर जाट निवासी गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा और आमिर खान निवासी तारकेश्वरी कॉलोनी शिवपुरी और महेंद्र रावत निवासी खेड़ापति मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी बताया। आरोपियों के विरूद्ध आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में ले लिया गया है।

शिवपुरी के आरोपी महेंद्र रावत पहले भी हो चुका है गिरफ्तार

आरोपी महेंद्र रावत निवासी शिवपुरी को वर्ष 2019 में हथियारों की तस्करी करते हुए ग्वालियर क्राईम ब्रांच द्वारा भी गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से 10 कट्टे बरामद किए गए थे। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
G-W2F7VGPV5M