पोहरी। आज विकासखंड पोहरी में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण NAS की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्रीमती शिवांगी अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर/डी पी सी शिवपुरी के निर्देशानुसार अचल सिंह कुशवाह बी आर सी सी पोहरी के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यशाला में 12/11/2021को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की पूर्व तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। NAS के प्रपत्र भरने, लर्निंग आउटकम्स की पहचान कर उन्हें मैपिंग करना और ओ एम आर शीट भरना आदि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा के साथ साथ विभागीय समीक्षा की गई।
कार्यशाला में जिले से जुगराज प्रजापति प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी, जितेन्द्र गुप्ता प्राध्यापक डाइट शिवपुरी, अरविन्द जैन प्राध्यापक डाइट शिवपुरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोहरी मोतीलाल खंगार, मांगीलाल वर्मा, शिवदयाल शर्मा, भरत सिंह धाकड़ एवं भंवर सिंह धाकड़ विकासखंड अकादमिक समन्वयक, NAS ब्लाक प्रभारी योगेश मोहन श्रीवास्तव, जनशिक्षक हीरालाल शाक्य, दौलत राम धाकड़, प्रवीण कुमार भार्गव, ब्रजमोहन चाहर, ब्रजमोहन शाक्य, सुनील शर्मा और शाला प्रभारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में 12/11/2021को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की पूर्व तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। NAS के प्रपत्र भरने, लर्निंग आउटकम्स की पहचान कर उन्हें मैपिंग करना और ओ एम आर शीट भरना आदि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा के साथ साथ विभागीय समीक्षा की गई।
कार्यशाला में जिले से जुगराज प्रजापति प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी, जितेन्द्र गुप्ता प्राध्यापक डाइट शिवपुरी, अरविन्द जैन प्राध्यापक डाइट शिवपुरी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोहरी मोतीलाल खंगार, मांगीलाल वर्मा, शिवदयाल शर्मा, भरत सिंह धाकड़ एवं भंवर सिंह धाकड़ विकासखंड अकादमिक समन्वयक, NAS ब्लाक प्रभारी योगेश मोहन श्रीवास्तव, जनशिक्षक हीरालाल शाक्य, दौलत राम धाकड़, प्रवीण कुमार भार्गव, ब्रजमोहन चाहर, ब्रजमोहन शाक्य, सुनील शर्मा और शाला प्रभारी उपस्थित रहे।
