नरेश की खोज में दिन भर चलता रहा तालाब में रेस्क्यू, पुलिस ओर परिजन हुए परेशान: पहाडी पर बैठा मिला - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। करैरा के चिरली गांव में झगडे के बाद 33 साल के युवक के तालाब में डूबने की आशंका के चलते बुधवार को दिन भर रेस्क्यू चला। पुलिस,परिजन व ग्रामीण पूरे दिन तालाब में गायब हुए युवक को तलाशते रहे और आंशका होने पर आसपास तलाश की तो तालाब पर पहाड़ी पर बैठा मिला। 23 घंटे से लापता नरेश यादव के सकुशल से लापता नरेश यादव के सकुशल मिलने से पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली।

टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि महिला कल्पना पत्नी नरेश यादव निवासी ग्राम चिरली ने अपनी सास जयकुंवर के संग करैरा पुलिस थाने में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई हैं कि 5 अक्टूबर की शाम 7 बजे हमारे घर के पास तालाब की तरफ मेरा पति नरेश शौच करने गया था। तभी नरेश के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।

सास के संग जाकर देखा तो गांव का जीतू लोधी मेरे पति से गोली गलौज कर मारपीट कर रहा था। हम दोनों तालाब के पास पहुंचे तो पति नरेश और जीतू लोधी वहां नही दिखे। गांव के विजय लोधी व उधम लोधी ने बताया कि हमने जीतू लोधी को नरेश की मारपीट करते हुए तालाब के पास देखा था। रात तक मेरा पति नरेश घर नही आया। बुधवार की सुबह से पुलिस ने होमगार्ड टीम जे जाकर रेस्क्यू शुरू किया। जबकि काफी ढूंढने पर भी तालाब में पता नही चला तो पुलिस ने आसपास ढूढना शुरू किया।

नरेश, बोला बका लेकर मेरे पीछे लगे, डर के कारण पहाडी पर आकर बैठ गया

नरेश यादव 33 पुत्र रामकिशन निवासी बखुआ हाल निवास चिरली पहाडी पर दुबका बैठा मिला। पूछने पर अना नाम नरेश बताया और पुलिस से कहने लगे कि बका लेकर मेरे पीछे लगे थे,इसलिए डर के कारण यहां छिपकर बैठ गया। बाद में नरेश केा सकुशल घर लाया गया। ओर परिजन व ग्रामीणो ने राहत की सांस ली।

टीम से ग्रामीणो बोले नरेश को तालाब में आधी दूर तक तैरते देखा रेस्क्यू के दौरान टीम को कुछ ग्रामीणो ने बताया कि उन्होने नरेश यादव को तालाब में आधी दूर त तैरते देखा। दरअसल नरेश को तैरना आता था।। लेकिन आधी दूर के बाद अंधेरा काफी होने की वजह से नरेश ओझल हो गया। इसलिए ग्रामीण उसके तालाब में डूबने की आशंका जाहिर कर रहे थे।