IPL सट्टा : मोबाईल की दुकान से सट्टा चला रहे सटोरिए को सबा लाख रूपए के साथ पकडा

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण भूरिया, प्रभारी उप पुलिस अधीक्षक पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में आईपीएल का सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना ‌‌‍ भौंती पुलिस ने 136450 रुपए एवं तीन मोबाइल जप्त किए ।

थाना भौंती पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि भौंती में मोबाइल की एक दुकान आरोपी पवन साहू पुत्र रामसेवक साहू उम्र 30 साल निवासी आईपीएल का सट्टा खेला जा रहा है उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर उनके मार्गदर्शन में प्रभारी भौंती उपनिरीक्षक रणवीर सिंह चौहान द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो मोबाइल की दुकान में से एक व्यक्ति भागने लगा।

जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा,आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपनी आईडी से आईपीएल मैच पर ग्राहकों से रुपयों का दाम लगाकर हार जीत का सट्टा खेल रहा था स्वयं ग्राहकों से सट्टा का दाव लगाने पर 3% कमीशन खा रहा था उक्त आरोपी के पास से सट्टे में प्रयुक्त तीन मोबाइल एवं 136450 विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 294/21 धारा 4 (क) सट्टा एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी भौंती उनि रणवीर सिंह चौहान प्रभारी साइबर सेल दीपक शर्मा ईडी प्रभारी प्रवीण त्रिवेदी प्रआर देवेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, अनूप हरेंद्र आर. विकास, देवेंद्र सेन, आलोक की अहम भूमिका रही।