BREAKING-NEWS: सड़क पर मिली महिला पुरूष की लाश, पुलिस मौके पर

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही हैं कि जिले के इंदार थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले खतौरा बिजरौनी रोड से आ रही हैं कि पुलिस का आज सुबह सूचना मिली की रोड पर 2 लाश पडी हुई हैं। तत्काल पुलिस मौक पर पहुंच गई हैं। अभी लाश की पहचान नही हुई हैं समीप के थानो में भी महिला पुरूष की गुमशुदगी दर्ज नही हुई।

प्रथम दृष्टया घटनाक्रम में बताया जा रहा है कि महिला के हाथ पर खरौच के निशान हैं। महिला और पुरूष की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। सर्वप्रथम पुलिस लाशो की पहचान करने में जुटी है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी हैं। लाशो की पहचान ओर पीएम की रिर्पोट आने के बाद ही क्लीयर हो सकेगा कि उक्त महिला पुरूष ने जहर खाया हैं या किसी ने इनकी हत्या कर सडक किनारे फैक गया है और महिला पुरूष का आपस में क्या सबंध हैं।