कैम्प में को वैक्सीन नहीं होने से लौटे लोग,कलेक्टर ने BMO को जारी किया नोटिस - kolaras News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोलारस कन्या विद्यालय में मंगलवार को आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में आधा सैकड़ा लोग इसलिए लौट गए क्योंकि वहां को-वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। जब निरीक्षण करने के लिए वैक्सीनेशन कैम्प पहुंचे कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने नाराजी व्यक्त की और बीएमओ को नोटिस जारी किया।

कलेक्टर ने मौके से ही जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिस्वर को फोन लगाकर न सिर्फ अपनी नाराजगी जताई। बल्कि वैक्सीन की व्यवस्था करने की बात कही। जिसके बाद वहां वैक्सीन भिजवाई गई। मामले में बीएमओ डॉ. अल्का त्रिवेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिस्वर ने बताया कि वैक्सीन की व्यवस्था संबंधित बीएमओ को करवानी थी। अनुप्लब्धता की स्थिति में मांग करनी थी, लेकिन कोलारस बीएमओ ने न तो हमें बताया और न खुद व्यवस्था की गई। मैंने इस संबंध में उन्हें एससीएन जारी कर जबाब मांगा है। कलेक्टर साहब ने जब मुझे इस बात की सूचना दी तो मैंने देर शाम वहां 500 डोज भिजवाए हैं।
G-W2F7VGPV5M