बिना अनुमति के डीपी रखकर खेती कर रहा था ब्रखभान, मामला दर्ज - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड़। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के सांपरारा गांव में एक युवक ब्रखभान यादव ने व्यक्तिगत रूप से डीपी से खेत तक खंबे लगाकर बिजली सप्लाई शुरू कर दी। जिसकी अनुमति उसने बिजली विभाग से नहीं ली। जिसकी शिकायत मिलने पर बिजली अधिकारियों ने उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135, 140 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के सहायक प्रबंधक अविनाश चंद्र दोहरे को सूचना प्राप्त हुई कि दुल्हारा गांव के चम्पालाल का 25 केबी ट्रांसफॉर्मर पर 11केबी की लाईन हरियाखेड़ी पम्प लाइन तक डाली गई है। इस सूचना पर श्री दोहरे ने चैकिंग की तो दुल्हारा गांव से हरियाखेड़ी तक 19 खंबे लगे मिले। जिन पर 11केबी की लाइन में करंट चालू मिला।

जब उन्होंने इसकी जानकारी एकत्रित की तो उन्हें ज्ञात हुआ कि सांपरारा नैनागढ़ निवासी ब्रखभान सिंह पुत्र सोनेराम यादव ने अपने निजी खर्चे से बिना अनुमति के वह खंबे लगवाए और उस पर 11 केबी की लाइन डालकर बिजली सप्लाई शुरू की। इसके बाद श्री दोहरे ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
G-W2F7VGPV5M