कोरोना का लेकर राहत भरी खबर: कल आए 3 पॉजीटिव की कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री में सभी निगेटिव - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। बीते रोज जिले के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद चौराहे पर आए 3 पॉजीटिवों को लेकर आज राहत भरी खबर है। आज जो जांच रिपोर्ट सामने आई है उसमें इन तीनों के संपर्क में आए 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है। सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने बताया है कि फिर भी हम ऐतिहातन कॉचिंग और इनके गांव के लोगों के सेम्पल लेंगे।

इसके साथ ही आज जो जांच रिपोर्ट सामने आई है उसमें टोट 1093 में से 629 आरटीपीसीआर और 464 रेट से सैम्पल लिए थे। जिसमें इन 3 पॉजीटिव के संपर्क के 24 लोगो के भी सैम्पल लिए। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यहां आज फिर आंकडो ने परेशानी बढा दी। आज जो रिपोर्ट सामने आई है उसमें 40 सैम्पल अवेडेट और 17 सैम्पल रिजेक्ट है।