साहब! हम स्व सहायता समूह में है, हमें साड़ियां दी तो उसके 210 रूपए ले लिए- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज जनसुनवाई मे बदरवास क्षेत्र से आई लगभग एक दर्जन स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए सरपंच सचिव पर शासन की योजना का लाभ नहीं देने का आरोप लगाया है।

ग्राम पंचायत बीजरी पोस्ट खरेह से आई लगभग एक सैकडा महिलाओ ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत सरपंच, रोजगार सहायक, सचिव, एच पटवारी द्वारा कोई सुनवाई नही करते। हालात यह है कि वह गरीब होकर मजदूरी से अपने परिवार का भरण पोषण करती है।

महिलाओं ने बताया है कि उन्हें जो साडियां दी गई है उसके भी इन्होने 210 रूपए ले लिए। अब इस हालात में वह करें तो क्या करें न तो उन्हें कुटीर मिली है और न ही शौचालय। इसकी शिकायत वह जनपद पंचायत बदरवास में भी इसकी शिकायतें कर चुकी है। परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
G-W2F7VGPV5M