साहब! सरपंच सचिव सब योजनाएं खा रहे हैं, हम आदिवासियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा- kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। सहाब! हम अटारी से आए है, हम आदिवासीयों को शासन की योजनाओं का कोई भी लाभ नहीं मिल रहा,सरपंच सचिव सब योजनाएं खा रहे है। यह बात आज कलेक्ट्रेट आए लगभग 1 दर्जन आदिवासीयों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखी। जिसपर डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने पीडितों को संबंधित विभाग के पास भेजा जिन्होंने मामले को गंभीरता पूर्ण लेते हुए सूची बनाकर इन आदिवासी महिलाओं के खाते में राशि डालने का आश्वासन दिया।

कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम अटारी से आईं एक दर्जन आदिवासी महिलाओं ने आज जनसुनवाई मे आकर अपनी समस्या सुनाई। महिलाओं ने बताया कि हमारे गॉव मे चलाई जाने वाली किसी भी योजना का लाभ हम गरीब आदिवासी को नही मिल रहा है हम मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालते हैं लेकिन अब मजदूरी का काम भी नही मिल रहा है जिस कारण पैसों की तंगी आ गई है। सब्जी—भाजी के लिए आदिवासी महिलाओं को हर महिने मिलने वाले 1000 रूपये भी हम महिलाओं को आज तक नही मिले हैं।

आदिवासियों ने बताया हम पहले भी अपनी समस्या के को लेकर जनपद सीईओ के पास गए थे उन्होंने हमारा आवेदन फाड दिया और हमारी कोई सुनवाई नही की। इन्ही के साथ आई एक आदिवासी महिला ने बताया कि मेरे पति को मरे 2 साल हो गये लेकिन मुझे आज तक विधवा पेंशन योजना का लाभ नही मिला। गांव मे सरपंच और सचिव से भी कई वार शिकायत की लेकिन उन्होंने भी कोई मदद नही की।

डिप्टी कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल ने इन आदिवासीयों कि शिकायत को सुना और पीडितों को महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला संयोजक के पास भेजा। जिन्होंने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए सूची बनाकर इन आदिवासी महिलाओं के खाते में राशि डालने का आश्वासन दिया।