कियोस्क संचालक ने आदिवासी महिला के 20 लाख रूपए खाते से निकालकर हड़पे - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फरियादी पिंकी आदिवासी पत्नी स्व. प्रकाश आदिवासी निवासी ग्राम कुंवरपुर ने कियोस्क संचालक गोपाल गोस्वामी के विरूद्ध पुलिस को शिकायत की है कि उसने उसके खाते में आई ढ़ाई लाख रूपए की क्लेम राशि हड़प ली है। जबकि आरोपी गोपाल गोस्वामी का तर्क है कि उस पर आरोप गलत लगाए जा रहे हैं। मैंने महिला पिंकी और उसके ससुर से पहले ही तय कर लिया था कि बीमा की राशि मैं भरूंगा और क्लेम की जो राशि मिलेगी, वह मैं निकालूंगा।

फरियादी पिंकी आदिवासी ने बताया कि मेरे पति प्रकाश आदिवासी बीमार चल रहे थे। कियोस्क संचालक गोपाल गोस्वामी ने कहा कि उसका बचना मुश्किल है। इसलिए अपनी तरफ से किसी कम्पनी में बीमा प्रीमियम की राशि भर दो और पति की मौत होने के बाद हम बीमा क्लेम के लिए दावा कर देंगे।

पति की मौत का बीमा क्लेम 2 लाख 70 हजार रूपए खाते में आ गया। खाता खुलवाते वक्त गोपाल ने चैक अपने पास ही रख लिए। जिस पर हस्ताक्षर कराए थे और उन्हीं चैकों से उसने 23 फरवरी 2021 को ढ़ाई लाख रूपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए।
G-W2F7VGPV5M