डॉ अखिल बंसल की स्मृति में लायन्स क्लब राइजर्स ने किया मधुमेह परीक्षण शिविर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लायन्स क्लब शिवपुरी राइजर्स के द्वारा स्थानीय पर्यटक स्वागत केंद्र(टूरिस्ट वेलकम सेंटर)पर स्वर्गीय डॉ अखिल बंसल की स्मृति में मधुमेह जांच शिविर, ECG जांच व वृक्षारोपण आयोजित किया।

सबसे पहले कार्यक्रम स्वर्गीय डॉ अखिल बंसल के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन पुष्प माला अर्पित कर हुआ। तत्पश्चात लायन्स क्लब राइजर्स के अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने इस अवसर पर कहा कि भाई अखिल विलक्षण प्रतिभा के धनी थे,अल्पायु में ही वह हम सबसे विदा ले गये, गहरी क्षति दे गए।

पर्यावरण विद ब्रजेश तोमर ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है,अखिल की स्मृति में हर साल होने वाला वृक्षारोपण अपने आप मे उल्लेखनीय होता है। डॉ डी के बंसल ने मधुमेह पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा परिवार के सभी सदस्य साथ छोड़ सकते है पर मधुमेह(शुगर)ऐसी बीमारी है जो कभी साथ नही छोड़ती,एक बार जिसे हो गयी उसे काफी दिक्कतें पैदा करती है। इससे बचने का एक ही उपाय है नियमित दिनचर्या,प्रातः जल्दी उठकर घूमना,व्यायाम करना जो मॉर्निंग वॉक के दीवाने यहां से संदेश देते है।

इस अवसर पर लायन्स राइजर्स के सचिव हिमांशु गुप्ता ,कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र गर्ग , क्लब एडवाइजर गोपिन्द्र जैन, सीए अखिल गोयल, संदीप अग्रवाल, पुनीत गोयल,अनुज गोयल,उपस्थित थे।विष्णु गोयल,रामदयाल जैन,आशुतोष शर्मा,सहित सैकड़ो लोगो ने अपना परीक्षण कराया,महिला व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर क्लब की और से सभी के लिए जूस काउंटर लगाया गया, अंत मे वृक्षारोपण अखिल बंसल की पुण्य स्मृति में किया गया।
G-W2F7VGPV5M