शिवपुरी। इनरव्हील क्लब दुनिया का एक ऐसा क्लब है, जिसमें पर्यावरण, चिकित्सा, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण सेवाएं आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है। शिवपुरी की टीम ने क्लब के उस सपने को पूरा किया है, जो देखा गया था। मेरी मंशा है कि शिवपुरी समाजसेवा के कार्यो में पूरे देश में पहले स्थान पर रहे।
यह मेरा सपना है। आज का दिन हम महिलाओं का है, जो क्लब से जुड़कर समाजसेवा के विभिन्न कार्यो में जुटी हुई हैं। समाजसेवा के साथ-साथ वह पर्यावरण को बचाने का कार्य भी कर रही हैं, जो तारीफ के काबिल है। उक्त वक्तव्य इनरव्हील क्लब के गर्वनर क्लब विजिट के दौरान परिणय वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राखी देसाई ने दिया।
प्रारंभ में इनरव्हील क्लब की शिवपुरी प्रेसीडेंट रेणु सांखला और सेके्रटरी नीतू गोयल ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राखी देसाई और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी स्वाति गुप्ता का मनी प्लांट देकर स्वागत किया। यह इस बात का प्रतीक है कि पर्यावरण संरक्षण में इनरव्हील क्लब को कितनी गहन रूचि है।
समारोह में क्लब प्रेसीडेंट रेणु सांखला ने स्वागत भाषण दिया और क्लब सेके्रटरी नीतू गोयल ने वर्षभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी।
स्वाति गुप्ता ने सेवा कार्यो के बारें में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इनरव्हील ने पर्यावरण बचाने के लिए प्लांटेशन किए। चिकित्सा के क्षेत्रों में चिकित्सकों से समन्वय बनाकर कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया और वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए। शिक्षा के क्षेत्र में भी क्लब ने कई कार्य किए।
मुख्य आतिथ्य की आसंदी पर विराजमान राखी देसाई ने अपना उदबोधन देते हुए शिवपुरी क्लब की प्रशंसा की और कहा कि मीटिंग में सभी के काम को देखकर वह काफी अभिभूत हैं और क्लब की टीम भावना से मुझे बहुत प्रसन्नता महसूस हुई।
उन्होंने कहा कि मेरी मंशा है कि शिवपुरी अपने काम के लिए देश में प्रमुख स्थान प्राप्त करे। उन्होंने उदबोधन के दौरान बताया कि इनरव्हील क्लब का सदस्य होना बहुत गौरव की बात है और जहां कहीं भी क्लब के सदस्य पहुंचते हैं उन्हें सम्मान प्राप्त होता है। इस सम्मान को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है और इस सम्मान का मुख्य कारण यह है कि इनरव्हील क्लब सेवा की भावना को आत्मसात कर आगे बढ़ रहा है।
देश के साथ-साथ विदेशों में भी क्लब कार्य कर रहा है और हम जब अपने देश से विदेशों में जाते हैं तो इनरव्हील क्लब का नाम सुनते ही विदेशों में भी आपकों सम्मान मिलता है। इनरव्हील क्लब से जुडकर हम सेवा के साथ-साथ अपना विकास और सम्मान भी प्राप्त करते हैं। मुख्य अतिथि के व्यक्तित्व का बखान श्रीमति अल्का सांड ने किया तथा आभर व्यक्त वाईस प्रेसीडेंट श्रीमति सविता ने किया।
इनरव्हील क्लब व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राखी देसाई ने बताया कि इनरव्हील क्लब का व्यक्तित्व निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण रोल है। स्वयं अपना जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब मैं क्लब प्रेसीडेंट बनी तो एक स्कूल में गई। वहांं प्रिंसिपल ने उन्हें दो शब्द बोलने के लिए कहा। उस दौरान वह बोलने से हिचकिचा गई। लेकिन जब अपना कार्यकाल पूरा कर पद से पृथक हुईं तो उस दौरान मुझे काफी बोलने आने लगा और मुझे बोलने के लिए क्लब के बड़े-बड़े कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाने लगा।
कोरोना काल ने हमें अच्छी बातें भी सिखाई
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेखा देसाई ने कार्यक्रम में कोरोना काल की उस भयावहता को भी याद किया और क्लब के इस दौरान सक्रिय रहने व पीडि़त लोगों तक मदद पहुंचाने का भी उन्होंने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने देश और दुनिया को बहुत कुछ सिखाया है। लोगों का जीवन बदल गया है। इस दौरान हमने दवाओं के बारे में सीखा। कैसा खाना है, कैसे रहना है, पर्यावरण को कैसे बचाना है, यह सारी बातें हमने सीखीं। लॉकडाउन के दौरान क्या अनुभव रहे यह भी हमने अपनी आंखों से देखा है। दुनिया ने योग और आर्युवेद की शक्ति को भी जाना। बच्चों ने भी इस लॉकडाउन में बहुत कुछ सीखा है। कार्यक्रम में श्रीमति राखी देसाई ने क्लब के वर्षभर देश में किए गए कार्यो का भी बखान किया।
ध्वानि प्रदूषण गंभीर समस्या
इनरव्हील के गर्वनर क्लब विजिट के दौरान गुजरात निवासी श्रीमति राखी देसाई ने ध्वानि प्रदूषण को देश की सबसे गंभीर समस्या बताई और उस पर क्लब के सदस्यों को काम करने के लिए कहा। वकौल श्रीमति देसाई हमें ध्वानि प्रदूषण को इग्नौर नहीं करना चाहिए। इस पर ध्यान देनी की आवश्यकता है। देश में 65 प्रतिशत ध्वानि प्रदूषण की समस्या है, जो अनावश्यक वाहनों के हॉर्न, वाहनों के इंजन की आवाज सहित कई तरह से फैलता है। जिसका विपरित असर शरीर पर पड़ता है और यह काफी घातक है। इसे लेकर इनरव्हील क्लब मुहिम चला रहा है और शिवपुरी में भी क्लब के सदस्य इस मुहिम पर काम करें।
महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर देना होगा ध्यान
इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन श्रीमति राखी देसाई ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और स्त्रियों की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षित होती है तो हम सशक्त हो पाएंगे। महिला पुरूषों की बराबरी कर रही हैं। यह देखकर अच्छा लगता है। कोरोना काल में महिलाओं ने परिवार के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य किया। इस दौरान महिलाओं ने बहुत कुछ सहन किया। लेकिन अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटी। लॉकडाउन के दौरान घर में पुरूषों के साथ-साथ बच्चों और सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सामंजस्य बैठाना दूर की कोढ़ी थी। लेकिन हम महिलाओं ने यह कर दिखाया।
बुक लेट का किया विमोचन
इनरव्हील क्लब के कार्यो को लेकर क्लब द्वारा एक बुक लेट तैयार की गई है। जिसका नाम जागृति दिया है। इसमें क्लब के उल्लेखनीय कार्यो का विवरण है। जिसका विमोचन क्लब द्वारा आमंत्रित अतिथि डॉ. एमडी गुप्ता और जीवनसंगनी कुसुम गुप्ता के करकमलों से कराया। इस दौरान मंचासीन अतिथि भी वहां मौजूद थीं।
20 वर्ष पहले डॉ. गुप्ता ने इनरव्हील क्लब की रखी थी नींव
कार्यक्रम में क्लब प्रेसीडेंट रेनू सांखला और क्लब सेक्रेटरी नीतू गोयल ने शहर के प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एमडी गुप्ता का आभार व्यक्त किया और कहा कि डॉ. गुप्ता ने ही 20 वर्ष पूर्व इनरव्हील क्लब की नींव रखी थी। शिवपुरी में इनरव्हील क्लब के जनक होने के नाते क्लब उनका ऋणी है। उस समय डॉ. रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट थे। उस समय रोटरी क्लब भंग होने के बाद उन्होंने इनरव्हील क्लब की शिवपुरी में शुरूआत की। यह क्लब रोटरी क्लब का ही एक अंग है। जिसमें महिलाओं को ही रखा जाता है और महिलाएं मिलकर क्लब के माध्यम से समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में कार्य करती हैं।
आर्य समाज मंदिर पहुंची क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन और सेक्रटरी
इनरव्हील क्लब के गर्वनर विजिट के दौरान क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन श्रीमति राखी देसाई और सेक्रेटरी श्रीमति स्वाति गुप्ता मंगलवार को शाम साढ़े 5 बजे आर्य समाज मंदिर पहुंची जहां उनके समक्ष 75 बालिकाओं ने मेहंदी लगाना, ब्यूटी पार्लर का कार्य करना तथा अन्य कई कार्य किए। जिन्हें इनरव्हील क्लब की शिवपुरी द्वारा ट्रेंड किया गया था। बालिकाओं का सभी सामग्री इनरव्हील क्लब द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। बालिकाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्टों को श्रीमति देसाई और श्रीमति गुप्ता ने खरीदा और उनका उत्साहवर्धन किया।
यह मेरा सपना है। आज का दिन हम महिलाओं का है, जो क्लब से जुड़कर समाजसेवा के विभिन्न कार्यो में जुटी हुई हैं। समाजसेवा के साथ-साथ वह पर्यावरण को बचाने का कार्य भी कर रही हैं, जो तारीफ के काबिल है। उक्त वक्तव्य इनरव्हील क्लब के गर्वनर क्लब विजिट के दौरान परिणय वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राखी देसाई ने दिया।
प्रारंभ में इनरव्हील क्लब की शिवपुरी प्रेसीडेंट रेणु सांखला और सेके्रटरी नीतू गोयल ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राखी देसाई और डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी स्वाति गुप्ता का मनी प्लांट देकर स्वागत किया। यह इस बात का प्रतीक है कि पर्यावरण संरक्षण में इनरव्हील क्लब को कितनी गहन रूचि है।
समारोह में क्लब प्रेसीडेंट रेणु सांखला ने स्वागत भाषण दिया और क्लब सेके्रटरी नीतू गोयल ने वर्षभर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी दी।
स्वाति गुप्ता ने सेवा कार्यो के बारें में विस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इनरव्हील ने पर्यावरण बचाने के लिए प्लांटेशन किए। चिकित्सा के क्षेत्रों में चिकित्सकों से समन्वय बनाकर कोरोना काल में लोगों को जागरूक करने का कार्य किया और वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए। शिक्षा के क्षेत्र में भी क्लब ने कई कार्य किए।
मुख्य आतिथ्य की आसंदी पर विराजमान राखी देसाई ने अपना उदबोधन देते हुए शिवपुरी क्लब की प्रशंसा की और कहा कि मीटिंग में सभी के काम को देखकर वह काफी अभिभूत हैं और क्लब की टीम भावना से मुझे बहुत प्रसन्नता महसूस हुई।
उन्होंने कहा कि मेरी मंशा है कि शिवपुरी अपने काम के लिए देश में प्रमुख स्थान प्राप्त करे। उन्होंने उदबोधन के दौरान बताया कि इनरव्हील क्लब का सदस्य होना बहुत गौरव की बात है और जहां कहीं भी क्लब के सदस्य पहुंचते हैं उन्हें सम्मान प्राप्त होता है। इस सम्मान को बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है और इस सम्मान का मुख्य कारण यह है कि इनरव्हील क्लब सेवा की भावना को आत्मसात कर आगे बढ़ रहा है।
देश के साथ-साथ विदेशों में भी क्लब कार्य कर रहा है और हम जब अपने देश से विदेशों में जाते हैं तो इनरव्हील क्लब का नाम सुनते ही विदेशों में भी आपकों सम्मान मिलता है। इनरव्हील क्लब से जुडकर हम सेवा के साथ-साथ अपना विकास और सम्मान भी प्राप्त करते हैं। मुख्य अतिथि के व्यक्तित्व का बखान श्रीमति अल्का सांड ने किया तथा आभर व्यक्त वाईस प्रेसीडेंट श्रीमति सविता ने किया।
इनरव्हील क्लब व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन राखी देसाई ने बताया कि इनरव्हील क्लब का व्यक्तित्व निर्माण में भी एक महत्वपूर्ण रोल है। स्वयं अपना जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि जब मैं क्लब प्रेसीडेंट बनी तो एक स्कूल में गई। वहांं प्रिंसिपल ने उन्हें दो शब्द बोलने के लिए कहा। उस दौरान वह बोलने से हिचकिचा गई। लेकिन जब अपना कार्यकाल पूरा कर पद से पृथक हुईं तो उस दौरान मुझे काफी बोलने आने लगा और मुझे बोलने के लिए क्लब के बड़े-बड़े कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाने लगा।
कोरोना काल ने हमें अच्छी बातें भी सिखाई
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रेखा देसाई ने कार्यक्रम में कोरोना काल की उस भयावहता को भी याद किया और क्लब के इस दौरान सक्रिय रहने व पीडि़त लोगों तक मदद पहुंचाने का भी उन्होंने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल ने देश और दुनिया को बहुत कुछ सिखाया है। लोगों का जीवन बदल गया है। इस दौरान हमने दवाओं के बारे में सीखा। कैसा खाना है, कैसे रहना है, पर्यावरण को कैसे बचाना है, यह सारी बातें हमने सीखीं। लॉकडाउन के दौरान क्या अनुभव रहे यह भी हमने अपनी आंखों से देखा है। दुनिया ने योग और आर्युवेद की शक्ति को भी जाना। बच्चों ने भी इस लॉकडाउन में बहुत कुछ सीखा है। कार्यक्रम में श्रीमति राखी देसाई ने क्लब के वर्षभर देश में किए गए कार्यो का भी बखान किया।
ध्वानि प्रदूषण गंभीर समस्या
इनरव्हील के गर्वनर क्लब विजिट के दौरान गुजरात निवासी श्रीमति राखी देसाई ने ध्वानि प्रदूषण को देश की सबसे गंभीर समस्या बताई और उस पर क्लब के सदस्यों को काम करने के लिए कहा। वकौल श्रीमति देसाई हमें ध्वानि प्रदूषण को इग्नौर नहीं करना चाहिए। इस पर ध्यान देनी की आवश्यकता है। देश में 65 प्रतिशत ध्वानि प्रदूषण की समस्या है, जो अनावश्यक वाहनों के हॉर्न, वाहनों के इंजन की आवाज सहित कई तरह से फैलता है। जिसका विपरित असर शरीर पर पड़ता है और यह काफी घातक है। इसे लेकर इनरव्हील क्लब मुहिम चला रहा है और शिवपुरी में भी क्लब के सदस्य इस मुहिम पर काम करें।
महिला सशक्तिकरण और शिक्षा पर देना होगा ध्यान
इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन श्रीमति राखी देसाई ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और स्त्रियों की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि महिला शिक्षित होती है तो हम सशक्त हो पाएंगे। महिला पुरूषों की बराबरी कर रही हैं। यह देखकर अच्छा लगता है। कोरोना काल में महिलाओं ने परिवार के साथ सामंजस्य बैठाकर कार्य किया। इस दौरान महिलाओं ने बहुत कुछ सहन किया। लेकिन अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटी। लॉकडाउन के दौरान घर में पुरूषों के साथ-साथ बच्चों और सास-ससुर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सामंजस्य बैठाना दूर की कोढ़ी थी। लेकिन हम महिलाओं ने यह कर दिखाया।
बुक लेट का किया विमोचन
इनरव्हील क्लब के कार्यो को लेकर क्लब द्वारा एक बुक लेट तैयार की गई है। जिसका नाम जागृति दिया है। इसमें क्लब के उल्लेखनीय कार्यो का विवरण है। जिसका विमोचन क्लब द्वारा आमंत्रित अतिथि डॉ. एमडी गुप्ता और जीवनसंगनी कुसुम गुप्ता के करकमलों से कराया। इस दौरान मंचासीन अतिथि भी वहां मौजूद थीं।
20 वर्ष पहले डॉ. गुप्ता ने इनरव्हील क्लब की रखी थी नींव
कार्यक्रम में क्लब प्रेसीडेंट रेनू सांखला और क्लब सेक्रेटरी नीतू गोयल ने शहर के प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. एमडी गुप्ता का आभार व्यक्त किया और कहा कि डॉ. गुप्ता ने ही 20 वर्ष पूर्व इनरव्हील क्लब की नींव रखी थी। शिवपुरी में इनरव्हील क्लब के जनक होने के नाते क्लब उनका ऋणी है। उस समय डॉ. रोटरी क्लब के प्रेसीडेंट थे। उस समय रोटरी क्लब भंग होने के बाद उन्होंने इनरव्हील क्लब की शिवपुरी में शुरूआत की। यह क्लब रोटरी क्लब का ही एक अंग है। जिसमें महिलाओं को ही रखा जाता है और महिलाएं मिलकर क्लब के माध्यम से समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में कार्य करती हैं।
आर्य समाज मंदिर पहुंची क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन और सेक्रटरी
इनरव्हील क्लब के गर्वनर विजिट के दौरान क्लब की डिस्ट्रिक चेयरमैन श्रीमति राखी देसाई और सेक्रेटरी श्रीमति स्वाति गुप्ता मंगलवार को शाम साढ़े 5 बजे आर्य समाज मंदिर पहुंची जहां उनके समक्ष 75 बालिकाओं ने मेहंदी लगाना, ब्यूटी पार्लर का कार्य करना तथा अन्य कई कार्य किए। जिन्हें इनरव्हील क्लब की शिवपुरी द्वारा ट्रेंड किया गया था। बालिकाओं का सभी सामग्री इनरव्हील क्लब द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। बालिकाओं द्वारा बनाए गए प्रोडक्टों को श्रीमति देसाई और श्रीमति गुप्ता ने खरीदा और उनका उत्साहवर्धन किया।