कल खेल दिवस का बहिष्कार करेंगे खेल डिग्रीधारी युवा, माधव चौक पर देंगे धरना- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रदेश भर में पिछले लंबे समय से लंबित खेल शिक्षक भर्ती को लेकर लामंबद डिग्रीधारी युवाओं द्वारा इस बार खेल दिवस को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा और जिला मुख्यालय माधव चौक आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे से किया जाएगा।

युवा खेल एवं शारीरिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कार मिश्रा, प्रदेश सचिव वेदप्रकाश गौड़ एवं कोषाध्यक्ष शिवनाथ सिंह वैश के निर्देशन में आज 29 अगस्त को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय खेल दिवस को काले दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है।

क्योंकि सरकार ने पिछले 15 सालों से प्रदेश में खेल शिक्षकों की भर्तियां निकाली हैं, ऐसे में खेल दिवस मनाने का क्या औचित्य। उन्होंने बताया कि प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत शिवपुरी में 29 अगस्त को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का माधव चौक सुबह 10 बजे से आयोजन किया जाएगा।
G-W2F7VGPV5M