शहर में बनेगा वन स्टॉप सेंटर,मंत्री यशोधरा राजे​ सिंधिया ने किया शिलान्यास -Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शनिवार को शिवपुरी भ्रमण पर आयीं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। शहर में बन रहे वन स्टॉप सेंटर का शिलान्यास किया। लगभग 48 लाख की लागत से यह वन स्टॉप सेंटर तैयार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वन स्टॉप सेन्टर योजना केन्द्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित महिलाओं और बालिकाओ को एक ही स्थान पर अनेक सहायता जैसे- चिकित्सा सहायता, आश्रय सुविधा, परामर्श सहायता, विधिक सहायता, पुलिस सहायता इत्यादि उपलब्ध कराई जाती है।

अभी वन स्टॉप सेन्टर (सखी) जिला स्तर पर न्यू ब्लाक में माह जून 2018 से संचालित है। वन स्टॉप सेन्टर के भवन निर्माण के लिए 48 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। अब नया भवन फिजिकल रोड कोठी नं 06 के पीछे 7500 वर्ग फीट क्षेत्र में बनाया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वन स्टॉप सेन्टर में अभी तक कुल 709 पीडित महिलाओ को सुविधाये उपलब्ध कराई गई है। जिसके अंतर्गत आश्रय सुविधा 188, परामर्श 261, विधिक सहायता 120, चिकित्सा सहायता 90, पुलिस सहायता 50, कुल पंजीकृत प्रकरण 709 है।
शिलान्यास कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजू बाथम पूर्व विधायक प्रहलाद भारती कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल जिला पंचायत सीईओ एचपी वर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सुंदरियाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारी उपस्थित थे।
G-W2F7VGPV5M