एक तरफ बाढ के बाद बिजली को लेकर हाहाकार, दूसरी और बोनस को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों की काम बंद हडताल - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपरी। जिले में एक और तो बाढ के बाद त्राहि त्राहि मची है। कई कॉलोनियों सहित गांवों में अभी तक विद्युत व्यवस्था प्रारंभ नहीं हो पाई है। इसी बीच बिजली बिभाग में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी बोनस भुगतान मासिक वेतन के साथ नही करने को लेकर हडताल पर चले गए है।

हडताल के दौरान म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि वृत्त शिवपुरी में कार्यरत बाहय स्त्रोत कर्मियों को पूर्व में बोनस भुगतान मासिक वेतन के साथ किया जाता था,किंतु विगत तीन माह से बाहय स्त्रोत कर्मियो को मासिक वेतन में बोनस का भुगतान नहीं किया जा रहा है , जिससे बाहय स्त्रोत कर्मियों को आर्थिक क्षति हो रही है । समस्त बाहय स्त्रोत कर्मचारी नियमित कर्मचारीयों के साथ 12 घंटे कार्य करते है ।

अधिकांश बाहय स्त्रोत कर्मचारीयों पर उनका पूरा परिवार आश्रित है । ऐसे स्थिति में उनके परिवार के पालन पोषण करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो रहे है । अतः निवेदन है कि बाहय स्त्रोत कर्मचारीयों की दयनीय स्थितियों को देखते हुए तीन माह से लंबित एवं आगामी माह में मिलने वाले वेतन में भी बोनस का भुगतान हेतु निर्देशित करने की मांग की।
G-W2F7VGPV5M