जन्माष्टमी पर वैक्सीनेशन का विरोध, कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन: ओदश वापस करने की मांग - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। कोरोना संकट के बीच जन्माष्टमी पर भी वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करने को लेकर कर्मचारी विरोध में आ गए हैं। दरअसल सरकार ने शासकीय अवकाश कृष्ण जन्माष्टमी 30 अगस्त को भी प्रदेश में वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करने के आदेश जारी किए है।

नेशनल हेल्थ मिशन में टीकाकरण उप संचालक डॉ सौरभ पुरोहित के हस्ताक्षर से जारी आदेश में सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारियों को कहा गया है कि 30 अगस्त कृष्ण जन्माष्टमी पर नागरिकों के लिए टीकाकरण के सत्र पहले की ही तरह संचालित होंगे। आदेश में सत्रों में शिक्षकों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।

इसको लेकर कर्मचारी संगठनों ने विरोध कर सरकार के आदेश को वापस लेने की मांग की है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सरकारी अवकाश के दिन आयोजित वैक्सीनेशन सत्र को निरस्त किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि इसमें हिंदुओं के पर्व और शासकीय अवकाश पर वैक्सीनेशन सत्र के आयोजन को उचित न बताते हुए आदेश को वापस लेने की मांग की गई है।
G-W2F7VGPV5M