Shivpuri News: तालाब और नदियां खतरे के निशान के ऊपर, ज्योतिरादित्य ने किया कलेक्टर को फोन

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले 16 घंटो से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले हालत बिगडते जा रहे है। जिले के पोहरी अनुविभाग में आने वाले अंतर्गत आने वाले पचीपुरा तालाब, बैराड का तलाब और पचीपुरा का तालाब खतरे के निशान के उपर आ गए हैं। वही शिवपुरी श्योपुर मार्ग पर पडने वाली कूनो नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया हैं।

जिले में हो रही बारिश के कारण हालब बेकाबू होते जा रहे हैं। पोहरी क्षेत्र में आने वाले पचीपुरा तालाब की स्थिती गंभीर बताई जा रही है। वही बैराड का तालाब भी खतरे के निशान के उपर आ गया है। आज सुबह से तेज बारिश जारी है।

भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा ने सुबह ही जिले के हालातो जानकारी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी,बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी कलेक्टर और एसपी को निर्देेश दिए हैं कि स्थिती से निबटने के लिए सभी व्यवस्थाए चांक चौबद रखे।
G-W2F7VGPV5M