पोहरी तहसील पहुंचे बाढ़ प्रभावित आधा सैंकडा लोग, पटवारी और सरपंच पर लगाए आरोप - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग से आ रही है। जहां बाढ के बाद हुई बर्वादी को लेकर आज आधा सैंकडा ग्रामीण एसडीएम राजन नाडिया के पास पहुंचे। ग्रामीणों ने एसडीएम से राशन की मांग की। साथ ही ग्रामीणों ने पटवारी और सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए है।

पोहरी पहुंचे एक सैकड़ा से ज्यादा महिला पुरूष एवं बच्चों ने बताया कि वह शिवपुरी जिले के पोहरी जनपद पंचायत के बाढ़ ग्रसित क्षेत्र ग्राम हर्रई,सिलपरी से आए है। उनका आरोप है कि इस बाढ में उनका सब कुछ बर्वाद हो गया। उसके बाबजूद सरपंच उन्हें राशन नहीं दे रहा है। साथ ही उनका आरोप है कि यहां पदस्थ पटवारी अपने चहेतों का सर्वे कर रहे है। जबकि उनका सर्वे नही किया जा रहा। जिसके चलते ग्रामीणों ने पटवारी को सर्वे से हटाकर दूसरे पटवारी की नियुक्त की मांग की है।
G-W2F7VGPV5M