कुंडको खदान पर अवैध उत्खन्न रोकने गए फॉरेस्ट गार्डो के साथ मारपीट: वर्दी तक फाड़ दी- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर अनुविभाग के खोड चौकी क्षेत्र के एक गांव से आ रही हैं कि चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाव के पास जंगल में कुंडको खदान में अवैध उत्खन्न की सूचना पर पहुंचे वनविभाग के अमले के साथ मारपीट कर दी।

बताया गया हैं कि मारपीट के दौरान एक की वर्दी तक फाड़ दी है। पुलिस ने देर रात तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक फॉरेस्ट गार्ड अरुण सिंह राठौर और विनय वाल्मिकी मंगलवार की दोपहर चंदावनी स्थित कुंडको खदान पर पहुंचे। यहां दीवान सिंह गुर्जर, उदयभान सिंह गुर्जर और हनुमंत सिंह गुर्जर निवासी डगरिया अवैध उत्खनन कर रहे थे। उत्खनन करने से रोका तो तीनों बहस करने लगे और डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

मारपीट कर अरुण सिंह की वर्दी फाड़ दी। खोड़ चौकी पुलिस ने मंगलवार की रात तीनों के खिलाफ मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर वन्यकर्मियों का कहना है कि जंगल में माफिया बड़ी संख्या में उत्खनन करता है, इन्हें रोकों को जान से मारने पर आमादा हो जाते हैं।
G-W2F7VGPV5M