अवैध शराब की भट्टी पर छापा, चार आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख का सामान बरामद - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। अवैध मदिरा निर्माण की सूचना पर आबकारी विभाग की वृत पोहरी प्रभारी सोनाली त्रिवेदी ने ग्राम पिपरई, बैराड़, खेमई में अवैध मदिरा निर्माण की भट्टियों पर दबिश देकर 9 प्रकरण पंजीबद्ध किए। जिसमें 5-5 हजार किलो गुड़ लहान, 30 लीटर हाथ भट्टी की मदिरा और मदिरा निर्माण का सामान जप्त किया। जिसकी कुल कीमत लगभग 4 लाख रूपए आंकी गई है। आबकारी विभाग ने इस सिलसिले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आबकारी उपनिरीक्षक सोनाली त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने जिन गांवों में अवैध मदिरा की शिकायत पर छापामार कार्यवाही की है, उनमें 7 दिन पहले तक बहुत बाढ़ आई थी। लेकिन इसके बाद अवैध मदिरा निर्माण करने वालों ने अपने काम को अंजाम देना शुरू कर दिया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बैराड़ और खेमई आदि गांवों में बड़ी मात्रा में अवैध निर्माण की जा रही है।

इस सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए गांवों में छापामारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में श्रीमति सोनाली त्रिवेदी, आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज एवं मुख्य आरक्षक, आरक्षक तथा नगर सैनिकों का सराहनीय सहयोग रहा। श्रीमति त्रिवेदी ने बताया कि आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार आबकारी विभाग द्वारा अभियान चलाकर अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे इस अवैध कारोबार का व्यवसाय करने वालों में भय व्याप्त है। 
G-W2F7VGPV5M