तालाब में 2 आदिवासी डूबे: एक का शव मिला, दूसरा लापता, आज होगा रेस्क्यू - Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। बैराड़ थाना क्षेत्र के ऐसवाया डांग गांव में सोमवार की दोपहर दो आदिवासी तालाब में डूब गए। रेस्क्यू कर एक बुजुर्ग का शव बरामद कर लिया है, लेकिन दूसरा लापता है।

जानकारी के मुताबिक कंचन उम्र 62 साल पुत्र फत्तू आदिवासी निवासी ऐसवाया डांग और रतिराम आदिवासी सोमवार की दोपहर कीब 1.30 बजे तालाब में डूब गए। एक महिला ने दोनों को तालाब में डूबते देख लिया था। सूचना पर बैराड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

शिवपुरी से एसडीईआरएफ टीम बुलवाई। कंचन आदिवासी का शव तालाब में मिल गया है, लेकिन रतिराम आदिवासी लापता है। अंधेरा हो जाने की वजह से रेस्क्यू रोकना पड़ा। मंगलवार को फिर से तालाब में रेस्क्यू किया जाएगा।

घर में सो रही किशोरी को सांप ने डंसा, मौत

खनियांधाना तहसील के मायापुर गांव के मजरा दुर्गापुर में 16 साल की किशोरी दयावती (16) पुत्री करन आदिवासी निवासी मायापुर मजरा दुर्गापुर रविवार की रात 11 बजे घर में सो रही थी। इसी दौरान सांप ने बायं पैर की उंगली में डंस लिया। परिजन पहले हिम्मतपुर ले गए, फिर इलाज कराने पिछोर ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचाने से पहले ही दयावती की मौत हो गई। मायापुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
G-W2F7VGPV5M