पचावली से 17 किमी दूर टामकी में सिंध नदी किनारे मिला प्रभु आदिवासी का शव

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग के पचावली सिंध नदी के टूटने के दौरान से गायब प्रभु आदिवासी की 4 दिन बाद लाश मिल गई है। लाश मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले सिंध नदी का पुराना पुल टूट जाने से इस पुल की चपेट में पचावली के तीन लोग आ गए थे। जिसमें से 2 युवक तैर कर आ गए थे परंतु साथी प्रभु आदिबासी का कही कोई पता नही चल सका।

जिसके चलते प्रशासन की एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यु करती रही परंतु प्रभु का कही पता नही चला। जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रभु पुल के मलवे के नीचे दब गया। नदी में पानी अधिक होने से मालवा नही हट सका और प्रभु का कही कुछ पता नही चल सका।

अब कल हुई बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की सिंध नदी का जल स्तर बढ़ जाने के बाद प्रभु की लाश पानी से निकलकर घटना स्थल से लगभग 17 किमी दूर लाश टामकी के पास किनारे पर मिली है,प्रभु के शरीर पर से कुर्ता गायब है वह पेंट पहना हुआ है।
G-W2F7VGPV5M