राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की स्मृति में लगी अभी तक 10 हजार वैक्सीन: कु शिवानी राठौर - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की स्मृति में लगाए जा रहे हैं वेक्सीनेशन शिविर में 13 अगस्त को उनकी 383 वी जयंती समाजसेवी कु.शिवानी राठौर शुभम राठौर एवं अमन राठौर द्वारा गर्ल्स स्कूल कोर्ट रोड पर मनाई गई।

इस अवसर पर डॉक्टर ए एल शर्मा सीएमएचओ, अरविंद बाजपेई एसडीएम, माखनलाल राठौर पूर्व विधायक,हरिओम राठौर बतासे वाले रवि राठौर मगरोंनी वाले, प्रशांत राठौर , बृजेंद्र राठौर , देवेंद्र राठौर पंकज राठौर फूलवती धाकड़ शाहिल कुरेशी,रामलाल जाटव, आकाश आदिवासी एवं राठौर समाज के अन्य सामाजिक बंधुओं के साथ स्वलपाहार एवं केक काटकर सभी को शुभकामनाएं दी गई।

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जी की स्मृति में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में अब तक लगभग 10000 लोगों को वैक्सीन लगाकर लाभान्वित किया गया है। कु. शिवानी राठौर समाजसेवी ने जानकारी देते हुए बताया की राष्ट्वीर दुर्गादास राठौर की स्मृति में अब तक लगभग 30 शिविर आयोजित हो चुके हैं। इन शिविरों में कोवैक्सीन एवं कोविडशील्ड के पहले और दूसरे डोज मिलाकर लगभग 10,000 डोज आम जनता को लगाए जा चुके हैं।

राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की स्मृति में आयोजित कैंप की शुरुआत एसएनवी हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल मनियर शिवपुरी से की गई। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की स्मृति में छावनी स्कूल, कन्या उच्चतर हायर सेकेंडरी स्कूल कोर्ट रोड शिवपुरी एवं कन्या माध्यमिक विद्यालय कोर्ट रोड शिवपुरी पर लगातार वैक्सीनेशन शिविर चल रहे हैं।

इस शिविर को संचालन करने में अस्पताल प्रशासन, जिला प्रशासन वी एल ओ तथा नगर पालिका प्रशासन का सहयोग लगातार प्राप्त हो रहा है। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर वैक्सीनेशन कैंप में शिवपुरी के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ अधिकारियों का आगमन भी बना रहा है।

जिनमें प्रमुख रूप से माखनलाल राठौर पूर्व विधायक, पहलाद भारती पूर्व विधायक, पंडित श्री प्रकाश शर्मा जिलाध्यक्ष, जिला कलेक्टर, एसडीएम, सीएमओ, सीएचएमओ के साथ अन्य भी शहर के गणमान्य नागरिक इस शिविर का निरीक्षण कर चुके हैं। इस शिविर के संचालन में कु.शिवानी राठौर के साथ शुभम राठौर,अमन राठौर की सक्रिय भुमिका रही है। कु.शिवानी राठौर ने बताया कि यह शिविर जनता के हित में लगातार चलता रहेगा। इस शिविर में आम जनता वैक्सीनेशन का लाभ लेकर कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकती है।
G-W2F7VGPV5M