SI और दो आरक्षक पहुंचे प्रायवेट स्कूल, धमकी देकर बिना फीस के ले गए टीसी, सौंपा ज्ञापन - karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल न खुलने से प्राइवेट स्कूल संचालक पहले से ही परेशान है। इसी बीच बीते सत्र की फीस का भुगतान छात्र छात्राओं के पालकों ने नही किया है। ऐसे में अब पुलिस भी स्कूल में पहुंच कर स्कूल संचालक को TC देने के लिए धमका रही है और दबाब बना रही है।

ऐसा ही एक मामला करैरा में सामने आया है जहां स्कूल की फीस चुकता किए बिना पुलिस के दबाब में TC लेकर गए है। कृषि मंडी क्षेत्र में संचालित सनराइज पब्लिक स्कूल के संचालक ने आरोप लगाया है कि एक ASI और दो आरक्षक उनके स्कूल में पहुंचे और धमकी देकर एक छात्र के TC बिना फीस भुगतान के ले गए।

घटना के बाद प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन में पुलिस के प्रति आक्रोश है। एसोसिएशन ने आज घटना को लेकर करैरा एसडीओपी जी डी शर्मा को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में दबाब बनाने बाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही और भविष्य में इस तरह के मामले की पुर्नाव्रत्ति न हो यह मांग की गई है।
G-W2F7VGPV5M