Shivpuri News- विवाद विहीन गांव बेहरावदा में लगा विधिक साक्षरण शिविर

Bhopal Samachar
शिवपुरी। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के अध्यक्ष विनोद कुमार के मार्गदर्शन में गत दिवस ग्राम बेहरावदा तहसील कोलारस में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम बेहरावदा को विवाद विहीन ग्राम भी बनाया गया है।

इस शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गणेश जयसवास, नयाब तहसीलदार कु0 पूजा यादव, डिप्टी रेंजर श्रीमती कृतिका शुक्ला, सब इंस्पेक्टर थाना तेंदुआ सुरेश कुमार शर्मा, ग्राम पंचायत पटवारी अतिवीर जैन, ग्राम पंचायत सरपंच देवीलाल चिडार, शिक्षक घनश्याम सिंह यादव, ग्राम पंचायत सचिव राहुल शुक्ला, आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रानी यादव, स्वयंसेवी पीएलव्ही श्री कैलाश यादव तथा समस्त ग्रामवासीगण ग्राम बेहरावदा उपस्थित रहें।

उक्त शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को विवाद विहीन ग्राम योजना के महत्व को समझाना और ग्राम की मूलभूत सुविधाओं जैसे कि प्राथमिक चिकित्सा, प्राथमिक शिक्षा, सिंचाई हेतु जल उपलब्धता, सड़क एवं सरकारी योजनाओं की ग्रामीणों तक पहुंच सुनिश्चित करना था।

जिसके क्रम में एसडीएम गणेश जयसवास द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन पूरा कराये जाने के संबंध में जानकारी दी गई एवं यथाशीघ्र समस्त ग्रामीणों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु पृथक से शिविर आयोजित किये जाने का आश्वासन दिया गया।

वर्तमान में उक्त ग्राम में कोई भी दांडिक अथवा सिविल प्रकरण किसी भी न्यायालय में दर्ज नहीं है। आगे भी यही स्थिति कायम रहे उसके संबंध में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा द्वारा ग्रामीण को अवगत कराया गया कि किसी भी विषय पर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न होने पर सर्वप्रथम उसे मध्यस्थता के माध्यम से सुलझाने का प्रयास किया जायेगा, जिसके लिये उक्त ग्राम के ही समाज सेवक कैलाश यादव को पैरालीगल वालेंटियर नियुक्त किया गया है ताकि वे ग्रामीणों की समस्याओं को उचित मंच तक रखकर उनका निराकरण करा सके।
G-W2F7VGPV5M