Shivpuri News- प्लास्टिक जैसा हो गया था दूध: सैंपल ले​ने पहुंचे खाद्य अधिकारी सैंपल भी नही ले पाए

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शादी समारोह के लिए शिक्षक ने अपने पड़ोसी दूध डेयरी संचालक से दो क्विंटल दूध उधार ले लिया। बाद में दूध को खराब बता दिया। मामले की शिकायत कलेक्टर तक पहुंच गई। फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर मौके पर पहुंचे,लेकिन लिखित शिकायत से इनकार कर दिया। अधिकारी को बिना सैंपल लौटना पड़ा।

जानकारी के अनुसार सर्वोदय नगर शिवपुरी में शिक्षक बद्रीप्रसाद शर्मा के यहां शादी समारोह में दो क्विंटल दूध लिया था। प्रशासन के पास शिकायत पहुंची कि गर्म करते वक्त दूध प्लास्टिक जैसा हो गया। पड़ोस में ही जैन दूध डेयरी से यह दूध लिया था। मामले की शिकायत पर खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे।

लिखित शिकायत की बात पर कोई आगे नहीं आया और आशुतोष मिश्रा को बिना सैंपल लौटना पड़ा। दिनेश जैन से संपर्क किया तो उन्हींने कहा कि दो तीन दिन में करीब दो क्विंटल दूध, पनीर के अलावा परचून सहित करीब बीस हजार रुपए का सामान ले लिया है।

बड़े भाई ने शनिवार को पैसे मांगे तो विवाद हो गया और दूध खराब बताने लगे। दिनेश के अनुसार हमारे से दूध सही गया था। हमनें खुद दूध का खोआ करके भी दिखाया।
G-W2F7VGPV5M