गुरु साक्षात परब्रह्म : शिवपुरी में धूमधाम से मना गुरूपूर्णिमा महोत्सव - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। गुरू के प्रति शिष्य की श्रद्धा का प्रतीक कहे जाने वाले गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आज नगर में अनेकों स्थानों पर आयेाजन हुआ। जिसमें शिष्यों ने अपने पूज्य गुरूजीयों के श्रीचरणों में नतमस्तक होकर अपनी श्रद्धा चढ़ाई और आर्शीवाद प्राप्त किया।

इसी क्रम में भव्य गुरूपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन एबी रोड़ स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर तुलसी आश्रम पर राष्ट्रीय संत महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास महाराज के पावन सानिध्य में गुरूपूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। यहां श्रीगुरू चरण पादुका का विशेष पूजन प्रात: 9बजे से प्रारंभ हुआ जो देर सायं तक अनवरत रूप से जारी रहा। इस दौरान शिवपुरी अंचल सहित दूर-दराज से सैकड़ों की संख्या श्रद्धालुजन आए और गुरू के चरणों में शीष नवाकार आर्शीवाद प्राप्त किया।

कार्यक्रम में श्रीबड़े हनुमान मंदिर से जुड़े वरिष्ठ समाजसेवी अमन गोयल, नरेशप्रताप सिंह बॉबी राजा, अवधेश शिवहरे, जानकी सेना संगठन जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, शिक्षा विभाग के बीईओ सतीश निगम, ट्रेफिक पुलिस में कार्यरत भूपेन्द्र सिंह दीवान, चरणसेवक वंशी रायठौर, बाबू ठेकेदार, कन्हैया रावत, व अन्य धर्मप्रेमीजन शामिल हुए जिन्होंने श्रीगुरू चरण पादुका पूजन व अनेकों श्रद्धालुओं ने श्रीगुरू से गुरूदीक्षा भी गुरूपूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर प्राप्त की।

कार्यक्रम व्यवस्थापक घनश्यामदास जी महाराज के पावन सानिध्य में यह आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ देर रात्रि तक चला। बता दें कि महामण्डलेश्वर श्रीपुरूषोत्तमदास जी महाराज के पावन सानिध्य में अन्न सेवा, संत सेवा, गौसेवा, अतिथि सेवा, अभ्यागत सेवा सहित प्रतिवर्ष राष्ट्रीय संत के रूप में प्रयागराज माघमेला में अन्न क्षेत्र का संचालन, कुंभ मेले में खालसा पाण्डाल में अन्न क्षेत्र संचालन, ग्राम ईश्वरी बदरवास स्थित गोविंदधाम गौशाला का संचालन, महाराष्ट्र खण्डवाबाड़ी में देव स्थान के खैजपुर में आश्रम संचालन का दायित्व गाधिपति के रूप में किया जा रहा है।
G-W2F7VGPV5M