केन्द्र के समान महंगाई भत्ता और वार्षिक वेतन वृद्धि को लेकर शिक्षक संघ ने सौपें ज्ञापन - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष मनोहर प्रसाद दुवे के आव्हान पर मध्यप्रदेश में दो वर्ष से रूके इंक्रीमेंट एवं मंहगाई भत्ते देने सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास खण्ड स्तर पर एसडीएम को ज्ञापन सौंपे गये है।

प्रांतीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया एवं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विपिन पचौरी ने संयुक्त रूप से वताया कि केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता एवं वार्षिक वेतन वृद्धि देने सहित अध्यापक संवर्ग एवं नवीन शैक्षणिक संवर्ग की 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शिवपुरी जिले में विकास खण्ड स्तर पर अध्यापकों ने अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रांतीय शिक्षक संघ के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी एवं प्रांतीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र जैन आमोल के नेत्रत्व में सौंपे गये हैं। शासकीय सेवकों की मांग है कि उनकी समस्याओं को शीघ्र निराकृत कर आदेश जारी कियें जायें।

शिवपुरी में एसडीएम अरविन्द वाजपेयी को जिलाध्यक्ष राजकुमार सरैया, पवन अवस्थी, अरविन्द सरैया, सुनील वर्मा, अमरदीप श्रीवास्तव, ओ.पी.शर्मा, मुकेश गौतम, अरविन्द वर्मा, अनिल चौकसे, नरेश भार्गव, अरूण श्रीवास्तव, दीपक भगौरिया, मनोज भार्गव, जयप्रकाश शर्मा, कपिल पचौरी, गजेन्द्र धाकड़, अरविन्द भार्गव, संजय जैन, रामकुमार शर्मा, उम्मेद सिंह सगर, देवेन्द्र सिंह लोधी, विकास पाठक, राजेश खत्री, राजदिनेश, विष्णू राठौर, नीलेश श्रीवास्तव करैरा में एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता को प्रांतीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र जैन आमोल, नीरज गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, बृजमोहन बंशकार, रामकुमार चहबरिया, मनीराम कारपेंटर, विष्णू दुवे, महेन्द्र राजपूत, शिवकुमार लोधी, नंदकिशोर इंदौरिया, प्रवीण श्रीवास्तव पोहरी में तहसीलदार सतेन्द्र सिंह गुर्जर को जिला उपाध्यक्ष राजेश चौरसिया, ब्लॉक अध्यक्ष रामगोपाल सोनी, हेमन्त भार्गव, ब्रजमोहन बाथम, सुनील तिवारी, भारत मित्तल,रामअवतार जाटव,दामोदर लक्षकार, अखिलेश भार्गव कोलारस में एडीएम गणेश जैशववाल ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम व्यास नरवर में तहसीलदार रूचि अग्रवाल की ओर से प्रतिनिधि को ब्लॉक अध्यक्ष दीपेन्द्र पाठक, राजेन्द्र नरवरिया, मनोहर राज, अवधेश प्रताप, मनोज बाथम, श्रीमती मालती बाथम, कमलकिशोर प्रजापति, प्रेमनारायण शाक्य, हरिसिंह प्रजापति, मोनू भार्गव बदरवास में तहसीलदार डॉ. दिव्यदर्शन शर्मा को वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष गोविन्द अवस्थी, कपिल परिहार, जितेन्द्र शर्मा, कुलदीप ग्वाल, आनंद शर्मा, जगन्नाथ जाटव, सतेन्द्र सिंह, कमलकिशोर कुशवाह, रामकुमार कौरव, उमाशंकर यादव, राजेश ओझा आदि द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।

ये हैं प्रमुख मांगें-

वार्षिक वेतन वृद्धि वर्ष 2020 एवं 2021 लागू करते हुए मंहगाई भत्ते के आदेश जारी कियें जायें, 12 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापकों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए, शेष शिक्षकां के एम्प्लाई कोड जारी कियें जाए, पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए, शेष अध्यापकों का राज्य शिक्षा सेवा में संविलियन किया जाए, अनुकंपा नियुक्ति के नियमों को शिथिल किया जाए, शिवपुरी जिले में शेष शिक्षकों को सातवे वेतनमान एरियर की प्रथम व द्वितीय किस्त दिलाई जाए जो अभी तक नही मिली है, ऑनलाईन स्थानांतरण नीति जारी की जाए, सेवा पुस्किओं की समस्त प्रविष्टियां पूण की जाए आदि मांगे पूरी कर शीघ्र आदेश जारी करने की मांग शासकीय सेवकों ने की है।
G-W2F7VGPV5M