सम्मान समारोह: बेहत्तर कार्य से खुशियों की रफ्तार बढ जाती हैं, एसपी ने कहा - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खुशियों की दोगुनी रफ्तार तब बढ़ जाती है जब हम अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बेहतर कर दिखाते है ऐसे में कोरोना काल के समय में कोविड-19 के इस युग में स्वास्थ्यकर्मियों का अमूल्य योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता, अब जब चूंकि खुशियों की बात है और ऐसे में अपनी खुशियों के मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान कर अपना घर आश्रम अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल ने बड़ा ही नेक काम किया हैं।

नि:संदेह यह कार्य अन्य लोगों को भी प्रेरणा देगा। उक्त विचार प्रकट किए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जो स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में अपना घर आश्रम अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल द्वारा खुशियों के मौके पर आयोजित जिला चिकित्सालय में कार्यरत मेडीकल स्टाफ व अधिकारियों के सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान विशेष रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा, सिविल सर्जन डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर, बीएमओ बदरवास डॉ.एच.बी.शर्मा, आर.एम.ओ. डॉ.सुनील कुमार, आदि मंचाासीन थे। कार्यक्रम में स्वागत अपना घर आश्रम के संचालकगणों अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल, वित्त सचिव गोविन्द बंसल, कैलाशनारायण दुबे, गौरव जैन, भगवान लाल सिंघल, प्रकाश गोयल, प्रचार मंत्री राजेन्द्र गुप्ता व कार्यक्रम के सफल उद्घोषक व संचालक समाजसेवी महेन्द्र रावत के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने जिला चिकित्सालय के मेडीकल स्टाफ के कार्यों की कोविड-19 में किए गए कार्यों को लेकर भूरि-भूरि प्रशंसा की।

कार्यक्रम का यह आयोजन रमेशचंद अग्रवाल के पुत्र राहुल-श्रीमती पारूल अग्रवाल को पुत्र रत्न प्राप्ति के उपलक्ष्य में रखा गया था जिसमें समस्त मेडीकल स्टाफ, अस्पताल स्टाफ व अधिकारियों का पौधा भेंटकर, शॉल-श्रीफल व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन सचिव गोविन्द बंसल के द्वारा व्यक्त किया गया।

इन स्वास्थ्यकर्मियों का किया गया सम्मान

अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेशचंद अग्रवाल द्वारा आयोजित खुशियों के मौके पर हुए इस सम्मान समारोह में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों में डॉ.पवन राठौर, डॉ.चेतेन्द्र कुशवाह, डॉ.दीप्ति बंसल, डॉ.मोनिका शाक्य, डॉ.पराग जैन, डॉ.आर.के.चौधरी, डॉ.अंजना जैन, डॉ.नीरज शर्मा, डॉ.मोना गुप्ता, डॉ.प्रणिता जैन, डॉ.बृजेश मंगल, डॉ.सुनील गौतम, डॉ.विनोद गोलिया, डॉ.कृति शर्मा, बायोकेमिस्ट भानुप्रताप रायकवार, लैब टैक्नीशियन श्रीराम कटारे, बलीप्रसाद अहिरवार, वाहन चालक लाखन सिंह धाकड़, सुपरवाईजर संदीप तोमर, सुरक्षागार्ड रोहित राजपूत, दिलीप नरवरिया, अनिल रावत, सोनू धाकड़, हरिबल्लभ शर्मा, मलेरिया विभाग से नरेन्द्र श्रीवास्तव, नर्स शकीला खान, स्टाफ नर्स निशा, कविता खतारकार, शीतल घोड़की, ओमति पंचतिलक, संजना चौहान, राजकुमारी दुबे, हेमलता राय, गायत्री मरावी, कंचन पडोले, माधुरी राहघड़े, निशा, अंजना, आस्मा, आरती अग्निहोत्री, पुष्पलता उइके, रंजन वास्के, आभार विश्वकर्मा, जागृति एदे, रजनी उईके, वर्षा उइके, नीलम फुलकर, रजनी सोलंकी, निलोफर खान, सरिता प्रजापति, गीता पाल, किरण धाकड़, लक्ष्मी राजपूत, सीमा रजक, पूनम कुशवाह, रानी शर्मा, मंजू सिंह, मोनिका, सरस्वती प्रजापति, कविता पारदी, ज्योति खेरवार, प्रज्ञा सक्सैना, प्रतिभा सेन, रूही, प्रियंका गुप्ता, वंदना शर्मा व भगवती शर्मा आदि शामिल रहीं।
G-W2F7VGPV5M