Shivpuri News- 108 जननी ने अस्पताल के गेट पर छोडा प्रसुता को, भर्ती करने में देरी: प्रसुता की मौत

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पोहरी से रैफर प्रसूता को डायल 108 जननी एंबुलेंस का स्टाफ जिला अस्पताल शिवपुरी परिसर के अंदर उतारकर चला गया। भर्ती कराने में 15 से 20 मिनट देरी हो गई। हालत बिगड़ने पर प्रसूता की मौत हो गई है। मोहनवती उम्र 22 साल पत्नी धर्मराज आदिवासी निवासी टपरपुरा भटनावर को परिजन बुधवार की सुबह 7 बजे पोहरी अस्पताल लेकर पहुंचे।

गंभीर हालत के चलते डॉक्टर ने शिवपुरी रैफर कर दिया। डायल 108 पर कॉल करके जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस बुलवा ली। एंबुलेंस का स्टाफ प्रसूता को जिला अस्पताल परिसर में उतारकर चला गया। कायदे से प्रसूता को अंदर तक छोड़कर आना था।

प्रसूता के संग उसका ससुर कंचन आदिवासी, सास दिहायली व मां ईश्वरी देवी थी। बाइक से प्रसूता के पति व भाई को आने में 15 मिनट लग गए। दोनों के आने पर मोहनवती को अंदर ले गए, डॉक्टर ने देखा तो प्रसूता की मौत हो चुकी थी। ससुर कंचन आदिवासी का आरोप है कि एंबुलेंस स्टाफ की लापरवाही की वजह से उसकी बहू की मौत हुई है।
G-W2F7VGPV5M