डिग्री तो दे दी अब भर्ती क्यों नहीं, CM हाउस तक मैराथन, शिवपुरी से जाएगें डिग्रीधारी - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। प्रदेश में पिछले 15 सालों से खेल शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है जबकि हर साल प्रदेश में हजारों युवा शारीरिक शिक्षा की डिग्री उत्तीर्ण कर रहे हैं, ये सभी सभी युवा भर्ती की आस में हैं और अपनी इस मांग को लेकर युवा शारीरिक शिक्षा संघ म.प्र. के बैनर तले सीएम हाउस पहुंचकर कल 23 जुलाई को सामूहिक रूप से ज्ञापन दिया जाएगा।

इस ज्ञापन से पूर्व विदिशा में सामूहिक योग एवं विदिशा से सीएम हाउस तक मैराथन का आयोजन किया जाएगा। आज शिवपुरी में युवा खेल षारीरिक शिक्षा संघ म.प्र. के सदस्यों ने माधव चौक पर एकत्रित होकर प्रेस से चर्चा करते हुए बताया कि शिवपुरी से कई युवा विदिशा से शुरू होने वाली मैराथन में भाग लेंगे और सीएम हाउस पर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को ज्ञापन सौंपकर शासकीय विद्यालयों में खेल शिक्षकों की भर्ती किए जाने की मांग की जाएगी।

इस दौरान युवा खेल शारीरिक शिक्षा संघ म.प्र के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष संस्कार मिश्रा, प्रदेश सचिव वेदप्रकाश गौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनाथ सिंह वैश, मीडिया प्रभारी नेपाल बघेल, पवन षर्मा, गिर्राज शर्मा सौरभ राहोरा, अनिल प्रताप सिंह चौहान जिलाध्यक्ष, विवेक उपाध्याय, उबेर आदिल, पवन पाराशर, मौजूद थे।
G-W2F7VGPV5M