Bairad News- आयुष्मान कार्ड के नाम पर लगवाए फिंगर, वृद्ध के खाते से निकल गए 44 हजार

Bhopal Samachar
बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के ग्राम रसैरा से आ रही है। जहां आज एक वृद्ध ने अपने खाते से 44 हजार रूपए निकाल लिए। इस मामले की शिकायत पीडिता ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रामसिंह पुत्र मानासिंह धाकड निवासी रसैरा ने बैराड थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि उसने अपने इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने अनिल शाक्य पुत्र हरी शाक्य निवासी रसैरा के घर 2 जून को गया था। जिसपर अनिल ने कई बार आयुष्मान कार्ड के नाम पर उसके फिंगर लगवाए।

उसके बाद अनिल ने कहा कि आयुष्मान कार्ड की साईड नहीं चल रही है। जिसके चलते उसका कार्ड नहीं बन सकता। एक दो दिन बाद आना तब यह कार्ड बनेगा। पीडित का आरोप है कि उसने बाद न तो उसने कही से खाते से कोई पैसे निकाले है और न ही उसने कही और फिंगर लगाए है। परंतु उसके खाते से एक के बाद एक 44 हजार रूपए निकल गए है।

इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना बैराड में की। जहां बैराड पुलिस इस मामले की छानवीन में जुट गई है।
G-W2F7VGPV5M