जमीन हथियाने शिक्षक पर किए बंदूक से फायर, पेड़ के पीछे छिपकर जान बचाई: 6 पर FIR - narwar News

Bhopal Samachar
नरवर। नरवर तहसील के फूलपुर गांव में अपने खेत पर पहुंचे शिक्षक पर गांव के ही छह लोगों ने बंदूकों से फायर कर दिए। शिक्षक ने पेड़ के पीछे छिपकर जान बचाई। इस मामले में सीहौर थाना पुलिस ने छह लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।

शिक्षक विजय सिंह गौतम निवासी मगरौनी ने पुलिस को बताया कि उसकी फूलपुर गांव में जमीन है और गांव के ही सतेंद्र सिंह रावत को 24 बीघा जमीन बटाई पर दी है। 14 जुलाई को दस बीघा खेत जुताई के दौरान देखने पहुंच गया। इसी दौरान गांव के रामस्वरूप रावत, भूपेंद्र रावत, मौकम रावत, लोकेंद्र रावत, पुष्पेंद्र रावत निवासी फूलपुर और देवेंद्र रावत निवासी राजपुर बंदूकें लेकर आ गए और फारिंग शुरू कर दी।

शिक्षक ने आम के पेड़ के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई। अगले दिन 15 जुलाई को थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शुक्रवार को मौके से आम के पेड़ से छह इंच अंदर घुसी गोली निकाली है। 12 बोर बंदूक की तीन गोलियां व माउजर का खोखा बरामद किया है।
G-W2F7VGPV5M