पटवारी संघ:हमारी मांगे पूरी करो,10 अगस्त तक मांगे नहीं मानी तो होगी हडताल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। विगत काफी समय से पटवारी संघ द्वारा ग्रेड पे एवं सीपीसीटी की अनिवार्यता खत्म करने के संबंध में निरंतर मांग की जा रही है परंतु मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पटवारियों की मांगों का निराकरण ना किए जाने से व्यथित होकर आज पोहरी तहसील पर ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों के तत्काल निराकरण हेतु संकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया।

पोहरी तहसील के अध्यक्ष विवेकानंद शर्मा ने बताया कि समस्त पटवारियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा जिसमें ग्रेड पे 28 सो रुपए की वेतन विसंगति को दूर किये जाने, ग्रह जिले में पदस्थापना के नियमों में संशोधन के साथ ही सीपीसीटी की अनिवार्यता को खत्म किए जाने की मांग रखी, विरोध स्वरूप समस्त पटवारियों ने पोहरी तहसील के भू राजस्व व्हाट्सएप ग्रुप से भी अपने आप को अलग कर लिया।

ज्ञापन देने वालों में दीपक गुप्ता, पवन शर्मा, दिलीप कुशवाह, अनिल स्वर्णकार, संतोष शर्मा, दीपक वर्मा, प्रशांत, संदीप आदि उपस्थित रहे।

भू अभिलेख विभाग के अलावा किसी अन्य विभाग का नहीं करेंगे काम अभी पटवारियों द्वारा अनुविभागीय क्षेत्रों में भू अभिलेख जो इनका मूल विभाग हैं के अलावा राजस्व कृषि विभाग पंचायत विभाग के काम किए जा रहे थे परंतु आगामी 10 अगस्त तक सभी तरह के कामों को पटवारियों द्वारा नहीं किया जाएगा। यदि 10 अगस्त तक मांगे नहीं मानी गई तो कलम बालंद हड़ताल की जाएगी।