शिवपुरी। मध्यप्रदेश पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के संगठन सयुंक्त मोर्चा के बैनर तले पांचवे दिन भी हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जाएगा तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के समस्त कर्मचारी, अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल पर रहे। पांचवे दिन भी सरकार ने लंबित मांगो का निराकरण नही किया।
जिससे हड़ताल जारी रही और 5 दिन से ग्राम पंचायतों में कोई भी काम ना होने से वहां तालाबंदी रही गांव में काम ठप पड़ गए जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समग्र आईडी से लेकर हितग्राही मूलक योजना निर्माण कार्य बंद है।इधर कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है जब तक मांगे पूरी नही होगी तब तक हड़ताल समाप्त नही होगी,आंदोलन जारी रहेगा।
